FIRST LOOK आते ही विवादों में घिरी 'EMERGENCY', कांग्रेस ने कंगना रनोट को बताया BJP की एजेंट

कंगना रनोट 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल की कहानी दिखाई जाएगी। कंगना ने हाल ही में इसका फर्स्ट लुक साझा किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (kangana Ranaut) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (EMERGENCY) इसके फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद ही विवादों में घिर गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस (Congress) ने बड़े पर्दे पर कंगना रनोट द्वारा इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)  का किरदार निभाए जाने का विरोध किया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma) ने कंगना रनोट को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की एजेंट बताते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने बीजेपी के इशारे पर इंदिरा गांधी की छवि खराब करने के इरादे से इस भूमिका को चुना है।

कांग्रेस की रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाने की मांग

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो संगीता शर्मा ने रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाने की मांग की है। दूसरी ओर बीजेपी भी विवाद में कूद गई है। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, "इमरजेंसी भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा है और इंदिरा गांधी उस दौर की हीरोइन रही हैं। इसलिए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।"

14 जुलाई को कंगना ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक

कंगना रनोट ने 14 जुलाई को फिल्म का पहला टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वे एकदम इंदिरा गांधी की तरह दिख रही थीं। यहां तक कि उनका बोलने ला लहजा भी इंदिरा गांधी से मेल खा रहा था।कंगना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "पेश है वह, जिसे सर कहा जाता था।" उन्होंने इसके साथ यह भी बताया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

बाद में कंगना ने फिल्म में उनके फर्स्ट लुक के मेकिंग का वीडियो भी साझा किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "ये है मेरी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी के फर्स्ट लुक की मेकिंग।  फर्स्ट लुक ने पूरे देश में तहलका मचा दिया। मेरी इनक्रेडिबल टीम की बदौलत हर दिन सपना सच होता है। मेरे पास दुनिया के कुछ बेहतरीन लोग हैं।"

2023 में रिलीज होगी 'इमरजेंसी'

मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' के बाद कंगना रनोट की बतौर निर्देशक यह दूसरी फिल्म है। फिल्म में इंदिरा गांधी के शासन काल में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच के इमरजेंसी पीरियड के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

राखी सावंत को बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने दे दिया धोखा,! एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने रोया दुखड़ा

करीना कपूर ने तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की ख़बरों पर दिया मजेदार रिएक्शन, पेट बड़ा होने की असली वजह भी बताई

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लाखों रुपए वसूलती हैं मलाइका अरोड़ा, आइटम सॉन्ग की फीस भी कर देगी हैरान

इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रहे नसीरुद्दीन शाह के भाई, शाहिद कपूर के हैं 'मौसा' जानिए उनका फैमिली कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल