Koffee with Karan 7: शो पर इस सीजन में नजर नहीं आएंगे तीनों खान, करण ने बताई न बुला पाने की वजह

Published : Jul 07, 2022, 03:36 PM ISTUpdated : Jul 07, 2022, 03:38 PM IST
Koffee with Karan 7: शो पर इस सीजन में नजर नहीं आएंगे तीनों खान, करण ने बताई न बुला पाने की वजह

सार

फिल्ममेकर करण जौहर के फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 7 शुरू हो गया है। हैरानी की बात है कि इस बार शो पर बॉलीवुड के तीनों खान में से कोई खान नजर नहीं आएगा। करण ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई...

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में करण जौहर ने 'कॉफी विद करण सीजन 7' लॉन्च किया। इस मौके पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस सीजन में शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों में से कोई भी खान उनके शो का हिस्सा नहीं बनेगा। उन्होंने इस मौके पर बयान दिया कि उनके पास ऐसा करने की 'पावर' नहीं है। करण ने कहा, 'इस सीजन में तीनों में से कोई भी खान मेरे शो पर नजर नहीं आएगा। मैं तीनों को सिर्फ पार्टी में बुला सकता हूं। मेरे अंदर उन्हें शो पर बुलाने की ताकत नहीं। तीनों छोड़िए मैं उनमें से दो को भी एक साथ मैनेज नहीं कर सकता।' करण ने आगे बताया, 'इस बार तो रणबीर ने भी यह कहकर मेरे शो पर आने से मना कर दिया कि मैं आकर कुछ बोल दूंगा तो मुसीबत हो जाएगी इसलिए मैं नहीं आना चाहता।'

'मैं अपने शो की रेप्युटेशन से परेशान हूं'
करण ने इस मौके पर यह भी कहा, 'आमतौर पर एक्टर्स एक ही दिन में कई जगहों पर कई तरह के बयान देते हैं लेकिन अगर मेरे शो पर उन्होंने कुछ कहा तो मुश्किल हो जाती है। लोग उन पर अटैक करने के लिए तैयार रहते हैं कि 'कॉफी विद करण' शो पर फलाने ने ऐसा क्यों कहा? मैं अपने शो की रेप्युटेशन की वजह से परेशान हूं।'

'सीजन 1 तक तो मैं काफी मासूम था' 
खुद के बारे में बात करते हुए करण कहते हैं कि शो के पहले सीजन से लेकर सातवें सीजन तक मुझमें काफी बदलाव आ गए हैं। वे बोले, 'सीजन 1 में तो मैं बहुत मासूम था, जिसमें मुझे अपनी बहुत परवाह रहती थी। अब मुझे ये परवाह नहीं है कि मैं कैसा दिख रहा हूं। मेरे एक्सप्रेशन कैसे हैं या फिर मैं कहीं जोर से तो नहीं हंस रहा हूं।'

बाकी एपिसोड में नजर आएंगे ये सितारे
शो के पहले एपिसोड़ में रणवरीर सिंह के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। दोनों के अलावा इस सीजन में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सारा अली खान समेत कई कलाकार नतजर आएंगे। इस सीजन के सभी एपिसोड डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जा सकते हैं। बता दें कि 'कॉफी विद करण' साल 2004 से शुरू हुआ था और इसके पिछले 6 सीजन काफी सफलतापूर्व चले और हिट रहे।

और पढ़ें...

करण जौहर से 'कॉफी विद करण' का आइडिया सुन पिता ने कहा था- 'तू क्या इन दो औरतों जैसा बनना चाहता है'

Bigg Boss OTT season 2: पूनम पांडे और मुन्नवर फारुखी के बाद शो के लिए सामने आया इस हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम

'धोनी' को समझने के लिए सुशांत ने उनसे पूछे थे 250 सवाल, रोज 300 गेंदों पर करते थे हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस

64 साल पहले एमजी रामचंद्रन ने की थी 'पोन्नियन सेल्वन' बनाने की कोशिश, जानिए 28 साल में मणिरत्नम ने कैसे बनाई

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार
Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क