सार
करण जौहर के रियलिटी शो 'काॅफी विद करण' का सातवां सीजन 7 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसी बीच चर्चा है कि वे जल्द ही बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं। शो के लिए कई सेलेब्रिटीज का नाम सामने आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. करण जौहर के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी: सीजन 2' को लेकर चर्चा जारी है। सुनने में आया है कि जल्द ही यह शो शुरू होने वाला है। मेकर्स ने भी शो में हिस्सा लेने के लिए कई जाने-माने सेलेब्स से बातचीत करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही शो को लेकर कई सेलेब्रिटीज के नाम भी चर्चा में आ रहे हैं। इनमें सबसे ऊपर भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ का नाम है। चर्चा है कि वे इस सीजन में नजर आ सकती है।
मेकर्स और संभावना के बीच जारी है बातचीत
सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस संभावना सेठ से मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है। मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत जारी है। हालांकि, संभावना ने अभी तक इन खबरों पर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। खास बात यह है कि मेकर्स ने संभावना से इस शो के पहले सीजन के लिए भी संपर्क किया गया था लेकिन उस वक्त बात नहीं बना पाई थी। अब देखना है कि क्या इस बार मेकर्स उन्हें शो पर बुला पाएंगे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह घर के अंदर धमाल मचाती नजर आई थीं। संभावना के अलावा चर्चा है कि इस सीजन में मुनव्वर फारुखी, पूजा गौर, पूनम पांडे, जैद दरबार, कैट क्रिस्टियन और आजमा जैसे सेलेब्स भी नजर आ सकते हैं।
इससे पहले बन चुकी हैं 'बिग बॉस' के दो सीजन का हिस्सा
वैसे आपको बता दें कि संभावना इससे पहले टीवी पर प्रसारित होने वाले 'बिग बॉस' के सीजन 2 और सीजन 8 में भी नजर आई थीं। वे आखिरी बार 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर इन मुंबई' में नजर आई थीं। 2016 में उन्होंने एक्टर अविनाश द्विवेदी से शादी कर ली थी। इन दिनों संभावना अपने यूट्यूब चैनल में व्यस्त है जहां वह अपनी डेली लाइफ से रिलेटेड ब्लॉग शेयर करती हैं।
दिव्या अग्रवाल ने जीता था पहला सीजन
आपको बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन को भी करण जौहर ने ही होस्ट किया था। पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं। शो में दिव्या के अलावा प्रतिक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी जैसे कई सेलेब्स नजर आए थे। इन तीनों कंटेस्टेंट्स को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' में भी जाने का मौका मिला था।
और पढ़ें...