
एंटरटेनमेंट डेस्क. 32 साल के कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जो एक के बाद हिट फिल्में दे रहे हैं, इस वक्त इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं। हाल में आई उनकी फिल्म फ्रेडी (Freddy) को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) लीड रोल में हैं। इसी बीच कार्तिक को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने फ्रेडी की रिलीज पर न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने अपनी शादी के बारे में डिटेल बात भी की। जब कार्तिक से पूछा गया कि शादी को लेकर उनके क्या प्लान्स हैं तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर शादी को लेकर घर में कोई प्रेशर नहीं हैं। इतना ही नहीं उनकी मां चाहती हैं कि वह अभी 3-4 साल सिर्फ अपने काम पर फोकस करें।
मेरी जिंदगी में प्यार के लिए जगह है- कार्तिक आर्यन
इंटरव्यू में दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा- मैं फिलहाल अपने काम पर भी फोकस कर रहा हूं। शुक्र है, अभी तक मुझ पर कोई दबाव नहीं है। यह कहने के बाद उन्होंने कहा- मेरे लाइफ में प्यार के लिए जगह है और इंतजार में हैं कब मैं प्यार में पड़ूं। आपको बता दें कि कार्तिक पहले सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 में भी साथ काम किया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म की रिलीज से ठीक पहले उनका ब्रेकअप हो गया।
- वहीं, कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये साल उनके लिए अच्छा रहा। उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। फिल्म में उनके साथ तब्बू और कियारा अडवाणी लीड रोल में थे। वहीं, उनकी फिल्म शहजादा है, जो अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की हिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु का हिंदी रीमेक है। शहजादा में उनके साथ कृति सेनन हैं। ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- कार्तिक अपनी भूल भुलैया 2 की को-स्टार कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगे। फिलहाल पिल की शूटिंग जारी है। उनके पास हंसल मेहता की सोशल ड्रामा कैप्टन इंडिया, अनुराग बसु का म्यूजिकल ड्रामा फिल्म आशिकी 3 भी है। वे सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ हेरा फेरी 3 का भी हिस्सा होंगे। हालांकि, उनके रोल के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
गुमनामी में खोई 80 के दशक के इस हीरोइन को अचानक याद आए बीते दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO
BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं
BOLD कंटेंट पर बनी फिल्मों पर खूब मचा बवाल, अक्षय कुमार की 2 मूवी रही HIT तो इन पर लगाया गया बैन
FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।