क्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे 32 साल के कार्तिक आर्यन, सामने आई वेडिंग प्लान की डिटेल

हाल ही में डिज्नी हॉटस्टर पर रिलीज हुई फिल्म फ्रेडी से कार्तिक आर्यन एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। हाल ही में उन्हेंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया और बताया कि वे कब दूल्हा बनेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 32 साल के कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जो एक के बाद हिट फिल्में दे रहे हैं, इस वक्त इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं। हाल में आई उनकी फिल्म फ्रेडी (Freddy) को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) लीड रोल में हैं। इसी बीच कार्तिक को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने फ्रेडी की रिलीज पर न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने अपनी शादी के बारे में डिटेल बात भी की।  जब कार्तिक से पूछा गया कि शादी को लेकर उनके क्या प्लान्स हैं तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर शादी को लेकर घर में कोई प्रेशर नहीं हैं। इतना ही नहीं उनकी मां चाहती हैं कि वह अभी 3-4 साल सिर्फ अपने काम पर फोकस करें।


मेरी जिंदगी में प्यार के लिए जगह है- कार्तिक आर्यन
इंटरव्यू में दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा- मैं फिलहाल अपने काम पर भी फोकस कर रहा हूं। शुक्र है, अभी तक मुझ पर कोई दबाव नहीं है। यह कहने के बाद उन्होंने कहा- मेरे लाइफ में प्यार के लिए जगह है और इंतजार में हैं कब मैं प्यार में पड़ूं। आपको बता दें कि कार्तिक पहले सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 में भी साथ काम किया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म की रिलीज से ठीक पहले उनका ब्रेकअप हो गया।

Latest Videos


- वहीं, कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये साल उनके लिए अच्छा रहा। उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। फिल्म में उनके साथ तब्बू और कियारा अडवाणी लीड रोल में थे। वहीं, उनकी फिल्म शहजादा है, जो अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की हिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु का हिंदी रीमेक है। शहजादा में उनके साथ कृति सेनन हैं। ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


- कार्तिक अपनी भूल भुलैया 2 की को-स्टार कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगे। फिलहाल पिल की शूटिंग जारी है। उनके पास हंसल मेहता की सोशल ड्रामा कैप्टन इंडिया, अनुराग बसु का म्यूजिकल ड्रामा फिल्म आशिकी 3 भी है। वे सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ हेरा फेरी 3 का भी हिस्सा होंगे। हालांकि, उनके रोल के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

ये भी पढ़ें
गुमनामी में खोई 80 के दशक के इस हीरोइन को अचानक याद आए बीते दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO

BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं

BOLD कंटेंट पर बनी फिल्मों पर खूब मचा बवाल, अक्षय कुमार की 2 मूवी रही HIT तो इन पर लगाया गया बैन

FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh