अपने दूल्हे Vicky Kaushal के लिए पंजाबी दुल्हन बनेगी Katrina Kaif, होने वाली सास ने फाइनल किया ये लुक

Published : Dec 07, 2021, 04:22 PM IST
अपने दूल्हे Vicky Kaushal के लिए पंजाबी दुल्हन बनेगी Katrina Kaif, होने वाली सास ने फाइनल किया ये लुक

सार

दो दिन बाद यानी 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूसरे का हाथ थाम लेंगे। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना अपने होने वाले दूल्हे के लिए पंजाबी दुल्हन बनेंगी। 

मुंबई. महज दो दिन बाद यानी 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक-दूसरे का हाथ थाम लेंगे। दो रीति-रिवाजों से शादी कर दोनों पति-पत्नी बन जाएंगे। वैसे, दोनों की शादी के फंक्शन मंगलवार रात शुरू होंगे। आज यानी 7 दिसंबर को धमादेदार संगीत सेरेमनी होने वाली है। इसमें एक से बढ़कर एक सिंगर्स अपनी शानदान परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना अपने होने वाले दूल्हे के लिए पंजाबी दुल्हन बनेंगी। बॉलीवुड लाइफ की खबर की मानें तो विक्की के करीबी सूत्र ने बताया कि उनकी मां हमेशा से चाहती थी कि उनके बेटे की दुल्हनिया पंजाबी ब्राइडल लुक में दिखे। कैटरीना की होने वाली सास ने उन्हें कुछ ब्राइडल लुक दिखाए थे, जिसमें से उन्होंने अपने लिए फाइनल वेडिंग लुक सिलेक्ट किया है। रिपोर्ट्स की माने तो कैट शादी में लाल रंग का लहंगा कैरी करेंगी। 


खुद शेयर करेंगे शादी की फोटोज
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना-विक्की दोनों रीति-रिवाज से शादी करने के बाद खुद सोशल मीडिया पर अपनी 2-2 फोटोज शेयर करेंगे। इसकी वजह है कि कपल ने शादी की फोटोज और वीडियोज इंटरनेशनल मैगजीन को बेच दी हैं। यही वजह है कि शादी की फोटोज लीक न हो इसके लिए गेस्ट को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी बरातियों के स्वागत में करीब 100 खानसामा लगाए है, जो एक से बढ़कर एक डिश तैयार कर रहे हैं। ये सभी हलवाई रविवार को वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। शादी के हर फंक्शन में के लिए स्पेशस मेन्यू सेट किया गया है।


सामने आया शादी का पूरा प्रोग्राम 
ये तो सभी जानते हैं कि कैट-विक्की 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मंगलवार रात संगीत सेरेमनी होगी। इसके बाद बुधवार यानी 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाएगी। इसके बाद मेहंदी लगाने की रस्म अदा होगी। मेहंदी से पहले सुबह 8 से 10 के बीच गेस्ट ब्रेकफास्ट करेंगे। देर शाम को डिनर के बाद नाइट पार्टी होगी। वहीं, गुरुवार यानी 9 दिसंबर को शाम 6 बजे फेरों की रस्म शुरू होगी। इससे पहले दोपहर में विक्की के सिर पर सेहरा बंधेगा और कैटरीना दुल्हन बनेगी। इसके बाद देर रात तक वेडिंग सेरेमनी के पार्टी चलेगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बिना कोड के कोई भी शख्स इस शादी में शामिल नहीं हो पाएगा। 


- कैट-विक्की की शादी में करीब 120 गेस्ट के शामिल होने की खबर है। शादी की गेस्ट लिस्ट में शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ गेस्ट वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

Katrina Kaif Vicky Kaushal की शादी में शामिल होने फैमिली संग रवाना हुए Kabir Khan, Neha Dupia भी आई नजर

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: तो क्या शादी के बाद इस अनोखे गणेश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेगा जोड़ा

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
Border 2 एक्टर को करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, ये वीडियो हुए वायरल