Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: धमाकेदार गानों पर नाचे दूल्हा-दुल्हन, संगीत सेरेमनी में मचा धमाल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत मेहंदी सेरेमनी का आयोजन बीती रात राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा के खरबूजा महल में किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 2:54 AM IST

मुंबई. 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक-दूसरे का हाथ थाम लेंगे। दो रीति-रिवाजों से शादी कर दोनों पति-पत्नी बन जाएंगे। वैसे, दोनों की शादी के फंक्शन मंगलवार रात शुरू हुए। बीती रात संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दूल्हा-दुल्हन ने इस मौके पर बॉलीवुड के धमाकेदार गानों पर जमकर डांस किया। कपल और संगीत सेरेमनी में मौजूद गेस्ट ने बचना ए हसीनों..., तू मेरा हीरो.., पिला दे पेग बलिए.., यह दुनिया ऊटपटांगा... और यलो यलो सॉलिड मस्ती छाई...' जैसे गानों पर खूब धमाल मचाया। इस मौके पर पंजाबी और राजस्थानी फोक म्यूजिक पर सभी मिलकर जमकर थिरके। बता दें कि इस मौके पर रंग-बिरंगी लाइट से किले में आतिशबाजी भी की गई। बता दें कि संगीत सेरेमनी का आयोजन खरबूजा महल में किया गया।


दुल्हन कैटरीना कैफ के हाथों में रची मेहंदी
संगीत सेरेमनी से पहले होने वाली दुल्हन कैटरीना कैफ के हाथों पिया विक्की कौशल के नाम की मेहंदी लगाई गई। ये मेहंदी एक कारोबारी ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर भेजी है। इस मौके कैटरीना-विक्की के फैमिली मेंबर को भी मेहंदी लगाई गई। करीब 1 घंटे तक चले इस प्रोग्राम के बाद संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। खरबूजा महल के लॉन में चट्‌टान पर एक प्लेटफॉर्म बनाया गया है। लॉन को ओपन थिएटर की तर्ज पर तैयार किया गया। सेरेमनी के बाद इसी लॉन में स्पेशल गेस्ट के लिए डिनर का इंतजाम किया गया। 


पंजाबी दुल्हन बनेगी कैटरीना
रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना अपने होने वाले दूल्हे के लिए पंजाबी दुल्हन बनेंगी। बॉलीवुड लाइफ की खबर की मानें तो विक्की के करीबी सूत्र ने बताया कि उनकी मां हमेशा से चाहती थी कि उनके बेटे की दुल्हनिया पंजाबी ब्राइडल लुक में दिखे। कैटरीना की होने वाली सास ने उन्हें कुछ ब्राइडल लुक दिखाए थे, जिसमें से उन्होंने अपने लिए फाइनल वेडिंग लुक सिलेक्ट किया है। रिपोर्ट्स की माने तो कैट शादी में लाल रंग का लहंगा कैरी करेंगी। 


- बुधवार यानी 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाएगी। इसके पहले सुबह 8 से 10 के बीच गेस्ट ब्रेकफास्ट का आयोजन होगा। देर शाम को डिनर के बाद नाइट पार्टी होगी। वहीं, गुरुवार यानी 9 दिसंबर को शाम 6 बजे फेरों की रस्म शुरू होगी। इससे पहले दोपहर में विक्की के सिर पर सेहरा बंधेगा और कैटरीना दुल्हन बनेगी। इसके बाद देर रात तक वेडिंग सेरेमनी के पार्टी चलेगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बिना कोड के कोई भी शख्स इस शादी में शामिल नहीं हो पाएगा। 

 

ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

Katrina Kaif Vicky Kaushal की शादी में शामिल होने फैमिली संग रवाना हुए Kabir Khan, Neha Dupia भी आई नजर

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: तो क्या शादी के बाद इस अनोखे गणेश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेगा जोड़ा

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी

Read more Articles on
Share this article
click me!