Katrina kaif-Vicky Kaushal की शादी को लेकर मौसेरी बहन ने किया बड़ा खुलासा, खबर पढ़ फैंस के टूट सकते हैं दिल

Published : Nov 25, 2021, 10:17 PM ISTUpdated : Nov 25, 2021, 10:20 PM IST
Katrina kaif-Vicky Kaushal की  शादी को लेकर मौसेरी बहन ने किया बड़ा खुलासा,  खबर पढ़ फैंस के टूट सकते हैं दिल

सार

विक्की कौशल की कजिन ने आगे कहा कि ये तो सारे रूमर्स हैं। बॉलीवुड में तो अक्सर अफवाहें आते हैं और पता चलता है कि बात कुछ और ही थी। हाल ही में मेरी भईया से बात हुई थी। ऐसा कुछ नहीं है। 

मुंबई. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब कैटरीना कैफ ( Katrina kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)की  शादी से जुड़ी खबरें ना सामने आती हो। उनकी रॉयल वेडिंग की तैयारी के चर्चे हर जगह हो रही है। लेकिन कपल इसपर खामोश बैठे हैं। इनसब के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर फैंस का दिल टूट सकता है। विक्की कौशल के बेहद ही नजदीक के रिश्तेदार ने बताया है कि उनकी शादी नहीं हो रही ये बस मीडिया में चल रही अफवाहें हैं।

बहन ने कहा कि शादी की खबर महज अफवाह है

दरअसल, दैनिक भास्कर ने विक्की कौशल की मौसेरी बहन डॉ. उपासना वोहरा से बातचीत की। जिसमें उन्होंने विक्की और कैट की शादी नहीं होने का दावा किया है। वोहरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके  भाई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सात फेरे नहीं लेने वाले हैं। ये बस मीडिया में चल रही अफवाहें हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो वो खुद इसके बारे में बताएंगे।

शादी की नहीं हो रही कोई तैयारी 

विक्की की कजिन ने आगे कहा कि ये तो सारे रूमर्स हैं। बॉलीवुड में तो अक्सर अफवाहें आते हैं और पता चलता है कि बात कुछ और ही थी। हाल ही में मेरी भईया से बात हुई थी। ऐसा कुछ नहीं है। बाकी मैं इस मसले पर और कुछ कमेंट नहीं करना चाहती, पर फिलहाल शादी तो नहीं हो रही है।

विक्की की करीब है उनकी बहन उपासना

बता दें कि विक्की अपने कजिन बहनों के बेहद करीब हैं। डॉ उपसाना वोहरा की शादी जुलाई 2021 में हुई थी। इस शादी में सारे कामकाज छोड़कर विक्की शामिल होने पहुंच गए थे। उन्हें उपासना की डोली उठाते हुए भी देखा गया था। उपसाना की बातें कितनी सच है उसपर कुछ कहा तो नहीं जा सकता। लेकिन खबर की मानें तो विक्की और कैट ने अपने परिजनों को सीक्रेसी मेंटेन करने की सलाह दी है। लोग इस बयान को इसी के तहत देख रहे हैं।

राजस्थान के सवाई माधोपुर में हो सकती है शादी

हाल ही में खबर सामने आई है कि शादी में गेस्ट को फोन भी नहीं इस्तेमाल करने के लिए निवेदन किया गया है। वेडिंग वेन्यू में आने वाले गेस्ट के लिए नो फोन पॉलिसी अपनाई है। इसके लिए भारी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के ये स्टार 7 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच किसी तारीख में शादी करेंगे। जिसके लिए कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल बुक किया है। यह महल 800 साल पुराना है। कैटरीना यहां रॉयल वेडिंग करेंगी। उनकी इच्छा है कि वो महारानी की तरह शादी करें, विक्की अपनी दुल्हन की ये इच्छा पूरी करने के लिए जीन जान से जुटे हैं। 

और पढ़ें:

वेंकटेश दग्गुबाती की DRUSHYAM 2 हुआ रिलीज, जबरदस्त सस्पेंस सीक्वेंस और इमोशन्स से भरी मूवी की हो रही तारीफ

Varun Dhawan की फिल्म ‘भेड़िया’ का फर्स्ट लुक जारी, इस फिल्म के पोस्टर की हूबहू है कॉपी

Swara Bhaskar मां बनने के लिए हैं बेचैन, उठाया ये कदम, बोलीं- अब और इंतजार नहीं हो रहा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?