Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के लिए सुहाग के जोड़े लाल दुपट्टे को दिया पंजाबी टच, इसलिए है खास

Published : Dec 10, 2021, 08:20 AM IST
Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के लिए सुहाग के जोड़े लाल दुपट्टे को दिया पंजाबी टच, इसलिए है  खास

सार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 फेरे लेकर पति-पत्नी बन गए हैं। शादी में कैटरीना ने लाल रंग का लहंगा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, विक्की ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 7 फेरे लेकर पति-पत्नी बन गए हैं। दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हुई। शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर कर प्यार भरा मैसेज लिखा। शादी में कैटरीना ने लाल रंग का लहंगा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, विक्की ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। दोनों के ही शादी के जोड़े सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं। कैटरीना का लहंगा कुछ खास है। उनके इस लुक में पंजाबी दुल्हन का ट्विस्ट एड किया गया। बता दें कि सब्यसाची ने शादी के बाद कैटरीना और विक्की के जोड़े को लेकर डिटेल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।


तो इसलिए है खास है दुपट्टा
सब्यसाची ने बताया है कि दोनों का ही जोड़ा कैसे इतना खास है। कैटरीना का लहंगा मटका सिल्क का बना हुआ है, जिसपर टीला वर्क किया गया है। साथ ही बॉर्डर पर वेल्वेट के ऊपर जरदोरी कढ़ाई की गई है। कैटरीना के दुपट्टे को पंजाबी लुक देने के लिए इस पर किरन लगाई गई है साथ ही गोल्ड और सिल्वर का काम किया गया है। कैटरीना ने डायमंड और गोल्ड की ज्वैलरी पहनी है, जिसमें मोती लगे हुए हैं।  लहंगे को सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी के हाथ से बने मोतियों और 22 कैरेट सोने, बिना कटे हीरों के बेस्पेक ब्राइडल ज्वैलरी के साथ पेयर किया गया है। बात विक्की के आउटफिट की करें तो ये आइरवी सिल्क की बनी हुई है, जिसपर मरोरी कढ़ाई की गई है। इसके साथ ही उन्होंने सिल्क का दुपट्टा और चूड़ीदार पहना है। विक्की ने इस लुक को जॉर्जेट का शॉल के साथ पूरा किया। 


हनीमून के लिए रवाना होंगे
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद जहां मेहमान आज यानी शुक्रवार को वापस मुंबई के लिए रवाना होंगे। वहीं, कैट और विक्की मुंबई में गृह प्रवेश से पहले मालदीव में अपने हनीमून के लिए रवाना होंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो दोनों 10 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे तक कलीना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे मुंबई अपने घर न जाकर सीधा एयरपोर्ट से हनीमून के लिए मालदीव रवाना होंगे। खबर की मानें तो कपल मुंबई में रिसेप्शन देगा, जिसमें बी-टाउन के सेलेब्स शामिल होंगे। इसके लिए उन्होंने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड को चुना है।

 

ये भी पढ़ें -
Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते

चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे