KK की मौत से चंद मिनट पहले का CCTV VIDEO वायरल, आखिरी समय में ऐसी हो रही थी सिंगर की हालत

Published : Jun 02, 2022, 01:54 PM IST
KK की मौत से चंद मिनट पहले का CCTV VIDEO वायरल, आखिरी समय में ऐसी हो रही थी सिंगर की हालत

सार

केके के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जो मौत से कुछ मिनट पहले का बताया जा रहा है। इस वीडियो और एक वायरल स्क्रीनशॉट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी हालत काफी खराब होने लगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ़ केके (KK) अब हमारे बीच नहीं हैं। मंगलवार रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। अब उनकी मौत से ठीक पहले का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शख्स के साथ होटल लॉबी में तेजी से चलते देखा जा सकता है। वीडियो में वे वही ड्रेस पहने दिखाई रहे हैं, जो उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान पहनी हुई थी। उनके गले में व्हाइट कलर का टॉवल भी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा  CCTV फुटेज का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें 53 साल के केके को लिफ्ट की रेलिंग पर झुके हुए देखा जा सकता है। जबकि एक शख्स उनके पीछे खड़ा हुआ है।

खराब हो रही थी केके की हालत

तीर्थंकर दास नाम के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "CCTV फुटेज से पता चलता है कि KK अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। कॉन्सर्ट के बाद उन्हें अपने मैनेजर के साथ होटल लॉबी में चलते देखा गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक़, केके का निधन कार्डिएक अरेस्ट से हुआ। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा।"

कॉन्सर्ट के दौरान वेंटिलेशन के लिए कह रहे थे KK

केके मंगलवार को कोलकाता के नजरुल मांचा सभागार में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस मौके के फुटेज को देखें तो पता चलता है कि हजारों लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी और केके स्टेज पर पसीना-पसीना हो रहे थे। उन्हें इस दौरान वेंटिलेशन के लिए कहते भी देखा जा सकता है। कॉन्सर्ट पूरा होने के तुरंत बाद केके तेजी से स्टेज से नीचे चले गए। बताया जाता है कि उन्हें बेचैनी महसूस हुई थी। बाद में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

एयरकंडीशन नहीं कर रहे थे ठीक से काम

कॉन्सर्ट में मौजूद कई लोगों ने इस बात का दावा किया है कि वहां एयरकंडीशन सही से काम नहीं कर रहे थे और समारोह स्थल पर क्षमता से ज्यादा ऑडियंस मौजूद थी। वहीं, ऑडिटोरियम के कर्मचारी चंदन मैटी ने एक बातचीत में कहा, "हमारी सीट क्षमता 2482 की थी। लेकिन क्षमता से ज्यादा लोग कॉन्सर्ट में आए थे। भीड़ ने हमारा गेट भी तोड़ दिया।"

कई भाषाओं में गाए गाने 

केके भारत के उन सिंगर्स में से एक थे, जिन्होंने न केवल हिंदी, बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, बंगाली, असमी और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए थे। 'हम दिल दे चुके सनम' के सॉन्ग 'तड़प-तड़प' से रातों रात सिंगिंग सेंसेशन बनने वाले केके को 'क्या मुझे प्यार है', 'खुदा जाने', 'पिया आए न' और 'तू जो मिला' जैसे हिंदी सॉन्ग्स के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

और पढ़ें...

23 साल की अनन्या पांडे का Shocking खुलासा , बोलीं- लोग मुझसे इस तरह की मांग करते थे

Samrat Prithviraj : रिलीज से पहले ही दो जगह बैन हुई अक्षय कुमार की फिल्म

एक्ट्रेस के निधन पर संजय दत्त की मां ने कहा था- 'मौत मुबारक हो', जानिए आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह?

Sidhu Moose wala की मौत से चंद मिनट पहले का VIDEO वायरल, दो कारों ने सड़क पर किया था उनकी SUV का पीछा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?