प्रभास के साथ अपने रिश्ते को लेकर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए शादी को लेकर क्या बोलीं?

प्रभास और कृति सेनन अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम और माता सीता का रोल निभा रहे हैं। बीते कुछ समय से लगातार ऐसी खबर मीडिया में वायरल हो रही है कि दोनों स्टार्स के बीच निजी जिंदगी को लेकर कुछ ना कुछ पक रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा के बाहुबली (Baahubali) यानी प्रभास (Prabhas) के साथ अपने रिश्ते की ख़बरों को लेकर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने सफाई दी है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में इन ख़बरों को कोरी अफवाह बताया है। दरअसल, हाल ही में एक एक रियलिटी शो पर फिल्म 'भेड़िया'(Bhediya) के प्रमोशन पर पहुंचे वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बिना नाम लिए इशारा किया था कि उनकी को-एक्ट्रेस कृति सेनन प्रभास को डेट कर रही हैं। इसके बाद से कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रभास और कृति जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

कृति सेनन ने सफाई में यह कहा

Latest Videos

कृति सेनन ने प्रभास के साथ रिश्ते को लेकर सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर चेहरे पर हाथ रखे हुए महिला की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "यह ना तो प्यार है और ना ही पीआर। हमारा भेड़िया रियलिटी शो पर कुछ जंगली हो गया था और उनके मजेदार मजाक ने इन अफवाहों को जन्म दिया है।" कृति यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पोस्ट में आगे हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा है, "इससे पहले कुछ मीडिया पोर्टल हमारी शादी की तारीख का एलान कर दें, मुझे अपना बुलबुला फोड़ने दीजिए। अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं।"

क्या है रियलिटी शो पर घटा पूरा वाकया?

हाल ही में वरुण धवन और कृति सेनन डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) पर 'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शो के जज और फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) ने वरुण धवन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे एलिजिबल सिंगल महिलाओं के बारे में पूछा था। हालांकि, वरुण धवन ने जो नाम गिनाए, उनमें कृति सेनन का नाम नहीं था। इस पर करन ने उनसे इसकी वजह पूछी। जवाब में वरुण ने कहा, "कृति का नाम इसलिए नहीं था, क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है। एक आदमी है, जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका (पादुकोण) के साथ।" इस पर कृति ने गुस्सा दिखाते वरुण की ओर अपना हाथ बढ़ाया था।

चूंकि कृति सेनन और प्रभास के अफेयर की खबर लंबे समय से मीडिया में वायरल हो रही है और वे इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इसलिए लोग वरुण के बयान को इस बात की पुष्टि के तौर पर देख रहे हैं कि वाकई कृति प्रभास को डेट कर रही हैं।

खैर ,  'भेड़िया' की बात करें तो यह फिल्म 5 दिन में लगभग 35-36 करोड़ रुपए कमा चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि धीमी गति से चल रही फिल्म पहले सप्ताह में 40-45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।

और पढ़ें...

साउथ इंडियन सिनेमा ने चाय पर ही बना दी पूरी फिल्म, स्टार्टअप का कॉन्सेप्ट समझना हो तो जरूर देखें

5 PHOTIOS: बॉलीवुड एक्ट्रेस इस हालत में देख फिर गया लोगों का माथा, बोले- ये क्या हाल बना लिया?

खेसारी लाल यादव की बेटी की फोटो का हुआ गलत इस्तेमाल, भड़के एक्टर ने कहा-एक पिता को मत उकसाओ

कार्तिक आर्यन ने ठुकराई 'भूल भुलैया 2' के डायरेक्टर की नई फिल्म? जानिए आखिर क्या रही वजह

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा