
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन का हिस्सा ना बनकर सबको चौंका दिया था। लेकिन अब वे नए शो के साथ टीवी पर लौट रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे सलमान खान के रियलिटी शो 'बोग बॉस' के 16वें सीजन से जुड़ गए हैं।हालांकि, वे इस शो के कंटेस्टेंट नहीं बन रहे हैं, बल्कि इसी शो के तहत अन्य शो को होस्ट करने जा रहे हैं।
किस शो को होस्ट करेंगे कृष्णा?
दरअसल, कलर्स चैनल के ऐप वूट ने 'बिग बॉस 16' से जोड़कर एक नया शो तैयार किया है, जो हर सप्ताह वेबकास्ट किया जाएगा। इस शो का नाम है 'बिग बज', जिसमें कृष्णा अभिषेक शो के कंटेस्टेंट्स से मुखातिब होंगे और उनके साथ कॉमिक अंदाज़ में बात करेंगे, जो दर्शकों के मनोरंजन को और बढ़ा देगा।
कृष्णा ने जाहिर किया एक्साइटमेंट
कृष्णा ने अपने इस शो को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया और कहा, "बिग बॉस पहले सीजन से ही मेरा पसंदीदा शो रहा है और मैं 'बिग बज़' की होस्टिंग को लेकर एक्साइटेड हूं, जहां मुझे घर से बेदखल हुए कंटेस्टेंट की क्लास लेने और अंदर की खबर दर्शकों के साथ साझा करने का मौका मिलेगा। घर के अंदर 'बिग बॉस' उनकी क्लास लेंगे और बाहर मैं। नए फ़ॉर्मेट के साथ मैं इस शो को अगले लेवल पर ले जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि कंटेस्टेंट इस शो में मेरी मौजूदगी में और मसाला जोड़ेंगे और तड़का लगाएंगे।"
7 अक्टूबर से शुरू होगा शो
शो का प्रीमियर 7 अक्टूबर को वूट ऐप पर होगा और हर रविवार इसे वेबकास्ट किया जाएगा। इस शो के जरिए 'बिग बॉस' के फैन्स को पर्दे के पीछे के पागलपन को अनुभव करने का मौका मिलेगा। बता दें कि 'बिग बोस 16' का प्रीमियर आज रात (1 अक्टूबर) को हो रहा है, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे।
कपिल के शो में ख़ूब मनोरंजन किया
बात कृष्णा अभिषेक की करें तो कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' में सपना का किरदार निभाया था और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इसके अलावा कभी वे जैकी श्रॉफ, कभी अमिताभ बच्चन तो कभी धर्मेन्द्र जैसे बॉलीवुड कलाकारों के गेटअप में आकर उनकी मिमिक्री करते भी दिखाई दिए थे। हालांकि, शो के ताजा सीजन में वे शामिल नहीं हुए। बताया जाता है कि एग्रीमेंट को लेकर उनका कुछ मुद्दा अटका हुआ था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मेकर्स उन्हें मन मुताबिक़ फीस देने को तैयार नहीं थे।
और पढ़ें...
ये हैं Bigg Boss 16 के 14 कंटेस्टेंट, कोई ऑटो ड्राइवर की बेटी तो कोई इसी रियलिटी शो का विजेता
98 कैमरों से निगरानी, मौत के कुआं से होगा सामना, देखें Bigg Boss 16 के घर की 14 INSIDE PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।