Lata Mangeshkar के पिता को किसने दी थी “संगीत रत्न” की उपाधि, लताजी ने ही किया था इस बात का खुलासा

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज 6 फरवरी, रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। लता जी के निधन (Lata Mangeshkar Death) पर 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए शिवाजी पार्क में रखी जाएगी।

उज्जैन. लता मंगेशकर पिछले कुछ दिनों से निमोनिया और कोरोना के कारण अस्पताल में उपचार ले रही थीं। लता मंगेशकर ने काफी समय पहले से ही सामाजिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव थीं। समय-समय टि्वटर, फेसबुक आदि पर उनकी पोस्ट दिखाई देती थीं। लताजी ने पिछले साल 14 मई 2021 को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर (Dinanath Mangeshkar) की एक फोटो शेयर की थी और उससे जुड़ी खास बात भी बताई थी। 

फोटो शेयर कर लिखी थी भावनात्मक पोस्ट
100 साल पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा था, 'नमस्कार, 14 मई 1922 को श्रीमद जगद्गुरु श्री शंकराचार्य डॉक्टर कुर्तकोटी गंगापुर पीठ नासिक- इन्होंने मेरे परम पूज्य पिता जी को 'संगीत रत्न' की उपाधि से सम्मानित किया था। हम अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं कि ऐसे दिव्य पिता जी की हम संतान हैं।' इस तस्वीर में शंकराचार्य डॉक्टर कुर्तकोटी बीच में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में उनके पिता शंकराचार्य के किस ओर खड़े हैं, ये उन्होंने नहीं बताया।

पिता से ही मिली संगीत की प्रेरणा
बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने देने वालीं लता मंगेशकर को सिंगिंग की प्रेरणा उनके पिता से ही उन्हें मिली थी। दीनानाथ मंगेशकर प्रसिद्ध मराठी थिएटर अभिनेता, प्रसिद्ध नाट्य संगीत संगीतकार और गायक थे। लता मंगेशकर के अलावा, आशा भोंसले ,मीणा खड़ीकर, उषा मंगेशकर और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर भी उन्हीं की संतान हैं। 

Latest Videos

ये थे दीनानाथ मंगेशकर के गुरु
दीनानाथ मंगेशकर 5 साल की उम्र में श्री बाबा माशेलकर से गायन और संगीत की शिक्षा लेने लगे थे तथा ग्वालियर संगीत विद्यालय के छात्र भी रहे। वे ज्ञानाचार्य पंडित रामकृष्ण बुआ वझे की विविधता पूर्ण और आक्रामक गायन शैली से मोहित हुए और उनके शागिर्द बन गए। अपनी जवानी में उन्होंने बीकानेर की यात्रा की और किराना घराना के पंडित सुखदेव प्रसाद, पंडित मणि प्रसाद के पिता से शास्त्रीय संगीत में औपचारिक प्रशिक्षण लिया। 41 साल की अल्पायु में ही बीमारी के चलते दीनानाथ मंगेशकर का निधन सन 1942 में हो गया था।

ये भी पढ़ें...

स्कूलों में प्रार्थना के रूप में गाया जाता था Lata Mangeshkar का ये गीत, ये फिल्मी भजन भी हुए सुपर हिट


कभी इस धर्म स्थल पर था पुर्तगालियों का कब्जा, आज लोग कहते हैं “लता मंगेशकर का मंदिर”, जानिए क्यों खास है स्थान

कभी गोवा के इस मंदिर के पुजारी थे Lata Mangeshkar के दादाजी, यहीं से मिला इन्हें “मंगेशकर” उपनाम

लता मंगेशकर स्मृति शेष : पहली कमाई में मिले थे मात्र ₹25, स्टेज परफॉर्मेंस से हुई थी शुरुआत

Lata Mangeshkar का खाना पहले मजरुह सुल्तानपुरी चखते थे, इसके बाद वह खाती थी, जानिए क्यों

घर की आर्थिक स्थिति खराब थी, पर पिता को बिल्कुल पंसद नहीं था लता मंगेशकर फिल्मों में गाना गाएं या काम करें

लता मंगेशकर के निधन की खबर ने 'आंखों में भरा पानी' राजनीति के दिग्गजों ने कुछ इस तरह किया याद

लता मंगेशकर के 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गीत ने नेहरू ही नहीं मोदी को भी कर दिया था भाव- विभोर, देखें क्या हुआ था

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट