मलाइका अरोड़ा की रिवीलिंग ड्रेस का उनके बेटे ने ही उड़ा दिया मजाक, जो कहा, वह वायरल हो गया

20 साल के अरहान खान हाल ही में अपनी मां के वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मलाइका की ड्रेस को लेकर जो कहा, उस पर वे खुद कोई जवाब नहीं दे सकीं, बल्कि उन्होंने हंस कर बात टाल दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने आउटफिट की वजह से अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। लेकिन इस बार उन्हें उनके बेटे अरहान खान ने ही ट्रोल कर दिया है। मलाइका की यह ट्रोलिंग उनके उस हालिया आउटफिट की वजह से हुई है, जो उन्होंने अपने वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के ताजा एपिसोड के दौरान पहना था। मलाइका ने इस एपिसोड में अपनी बहन अमृता अरोड़ा, मां जॉयसी पॉलीकॉर्प और बेटे अरहान को इनवाइट किया था।

अरहान ने ऐसे उड़ाया मजाक

Latest Videos

एपिसोड के दौरान मलाइका ने काली और सफ़ेद धारियों वाला स्लीवलेस और रिवीलिंग क्रॉप टॉप पहना था, जिसके साथ उन्होंने बेज पेंट भी पहनी हुई थी। मलाइका के बेटेअरहान ने उनके टॉप का सरेआम मजाक उड़ा दिया। अरहान ने इस टॉप की तुलना टेबल नैपकिन से कर डाली। अरहान ने मलाइका से पूछा, "आपने टेबल नैपकिन जैसे कपड़े क्यों पहने हैं।" उन्होंने मलाइका से यह भी कहा कि इस आउटफिट में वे कैदी की तरह दिख रही थीं। मलाइका ने अपने बेटे की बात सुनी, लेकिन उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। उन्होंने बस हंसकर इसे टाल दिया।

अमृता को दूसरी मां बताया

अरहान ने शो के दौरान यह भी बताया कि वे अपनी मौसी यानी अमृता के ज्यादा करीब हैं। अरहान अमृता को अम्मू कहकर बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि अम्मू उनकी दूसरी मां की तरह हैं और वे उनकी पहली मां बनने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। अरहान ने कहा कि वे अमृता के प्रति बायस्ड हैं। हालांकि, अगले ही पल उन्होंने मुस्कान दी और कहा कि वे मजाक कर रहे थे।

मलाइका-अरबाज के बेटे

अरहान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं। 1998 में एक कॉफ़ी ऐड की शूटिंग के दौरान मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाक़ात हुई थी। यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और 12 दिसंबर 1998 को उन्होंने शादी कर ली। 9 नवम्बर 2002 को मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया, जिसे हाल ही में अपना 20वां जन्मदिन मनाया है। मलाइका और अरबाज का रिश्ता लगभग 18 साल चला और मार्च 2016 में उन्होंने अपना सेपरेशन अनाउंस कर दिया। मई 2017 में उनके तलाक को कानूनी मान्यता मिल गई। मलाइका अरोड़ा अब खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।  रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज़ खान मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

और पढ़ें...

गोविंदा से शक्ति कपूर तक बॉलीवुड के 10 एक्टर्स, किसी ने एक ही साल में 20 तो किसी ने दीं 26 फ़िल्में

बच्चों के साथ बैठकर खूब रोए शाहरुख़ खान, 'पठान' विवाद के बीच सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

अक्सर न्यूड होने वाली उर्फी जावेद दुबई में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर फंसी, जानिए क्या है कानूनी विवाद?

सुपरस्टार ने 'किस देवी के कपड़े उतारने को कहा', जो मच गया बवाल? मुंह पर चप्पल तक फिक गई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts