नम्रता मल्ला ने दिखाए डांस मूव्स तो फैंस ने कहा - hot and sexy baby

नम्रता के ओपन और कर्ली बाल ने उनके लुक को रिचनेस दे रहे हैं। वही उन्होंने गले में एक पतला नेकलेस  भी पहना है। हमेशा की तरह उन्होंने इन तेज़ रिद्म वाले गाने पर पूरी एनर्जी के साथ दमदार परफॉरमेंस दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla showed hot and sexy dance : एक्ट्रेस और डांसर नम्रता मल्ला इस समय हर दिन अपना इंस्टा अकाउंट अपडेट कर रही हैं। उनके नए-नए वीडियो से तो उनके फॉलोअर्स की तादाद बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस की अदाएं ऐसी हैं कि उन्हें देखने वाले मोहपाश से बंध जाते हैं।

दमदार डांस मूव्स आए दर्शकों को पसंद 

Latest Videos

मल्ला का नए वीडियो में ब्लैक प्रिंटेड ब्रा के उपर एक जैकेट कैरी हुई है। उन्होंने नोज़रिंग पहनी हुई है, जो उनके सेक्सी लुक और उभार  रही है। नम्रता की मुस्कान ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। ओपन और कर्ली बाल ने उनके लुक रिचनेस दी है। वही उन्होंने गले में एक पतला नेकलेस  भी पहना है। हमेशा की तरह उन्होंने इन तेज़ रिद्म वाले गाने पर पूरी एनर्जी के साथ दमदार परफॉरमेंस दी है। उनका हर स्टाइल असर डालने वाला है। 

देखिए नम्रता मल्ला का नया डांस  वीडियो- 
 

Namrata Malla showed sexy looks 

 वर्सेटाइल एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के पास ज़बरदस्त डांस स्किल है। एक्ट्रेस का हर एक मूव्स दर्शकों को लुभा जाता है। एक्ट्रेस अपने नए-नए लुक से यूजर्स को सरप्राइज देती रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। नम्रता का इंस्टा  अकाउंट पर उनकी कातिलान अदाओं वाले सैकड़ों वीडियो मौजूद है।  वे अक्सर हॉट मूव्स दिखाते हुए नज़र आती है। वहीं उनके फैंस दावे के मुताबिक अपनी फेवरेट हीरोइन का इंतज़ार करने में जुटे हुए हैं। 

जबरदस्त फिगर की मल्लिका हैं नम्रता मल्ला
नम्रता अपने फिगर को नापतौल का बनाए रखने  के लिए जिम में बहुत पसीना बहाती  हैं। यही वजह है कि जब वो किसी गाने पर थिरकती हैं तो  उनका डांस में बॉडी मूवमेंट उभरकर सामने आते हैं। इस गाने में भी अपना रिलीविंग लुक को खुलकर पेश किया है। नम्रता का हुस्न का जलवा उनके फॉलोअर्स के लिए बड़ा गिफ्ट के जसा ही होता है।इस गान में तमाम खूबियां मौजूद हैं। यही वजह है कि ये कुछ घंटों में ही इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने लाइक किया है।  

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'