महीनेभर का हुआ नुसरत जहां का बेटा, किया सेलिब्रेशन पर नहीं दिखाई बेटे की झलक

Published : Sep 27, 2021, 03:06 PM IST
महीनेभर का हुआ नुसरत जहां का बेटा, किया सेलिब्रेशन पर नहीं दिखाई बेटे की झलक

सार

टीएमसी (TMC) सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां का बेटा एक महीने का हो गया है। बेटे Yishaan (ईशान) के एक मंथ पूरा होने के मौके पर नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता ने इस दिन को सेलिब्रेट किया। टीएमसी (TMC) सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां का बेटा एक महीने का हो गया है। बेटे Yishaan (ईशान) के एक मंथ पूरा होने के मौके पर नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता ने इस दिन को सेलिब्रेट किया। 

मुंबई/कोलकाता। टीएमसी (TMC) सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां का बेटा एक महीने का हो गया है। बेटे Yishaan (ईशान) के एक मंथ पूरा होने के मौके पर नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता ने इस दिन को सेलिब्रेट किया। नुसरत ने सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि, उन्होंने अब तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। नुसरत ने इंस्टा स्टोरी पर जो फोटो शेयर की है उसमें स्काई ब्लू कलर का केक नजर आ रहा है। इस केक में सितारे और बादल बने हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक छोटा-सा टैडी भी नजर आ रहा है। टैडी के पास ही यलो कलर में आधा चांद भी नजर आ रहा है। केक पर ब्लू, व्हाइट और गोल्डन कलर की बॉल्स भी रखी गई हैं। केक पर नुसरत के बेटे का नाम Yishaan और Happy 1st Month लिखा दिख रहा है।  

 

बता दें कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के बेटे का नाम पहली बार 16 सितम्बर को सामने आया था। कोलकाता म्युनिसिपल कार्पोरेशन द्वारा बनवाई गई जन्मकुंडली के मुताबिक नुसरत के बेटे का नाम Yishaan J Dasgupta है। वैसे रिकॉर्ड में यश का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है, जो कि यश का ऑफिशियल नाम भी है। 

 

बच्चे के जन्म के वक्त नुसरत जहां ने उसके पिता का नाम बताने से इनकार कर दिया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे बच्चे के पिता के बारे में पूछा गया तो नुसरत ने भड़कते हुए कहा था कि ऐसे बेहूदा सवाल पूछकर किसी के कैरेक्टर पर सवाल खड़े करना अच्छी बात नहीं है। पिता को पता है कि पिता कौन है। हमें अपने बेटे की परवरिश करने में बहुत अच्छा लग रहा है। मैं और यश एक अच्छा समय बिता रहे हैं।

अपनी शादी को अमान्य बता चुकी हैं नुसरत : 
बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है। नुसरत ने बाद में निखिल जैन से अपनी शादी को अमान्य करार दे दिया था। निखिल और नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन में 19 जून, 2019 को शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO