500 करोड़ की Adipurush से सामने आया प्रभास का FIRST LOOK, भगवान राम बन आ रहे BOX OFFICE पर करने धमाल

Published : Sep 30, 2022, 07:58 AM ISTUpdated : Sep 30, 2022, 08:24 AM IST
500 करोड़ की Adipurush से सामने आया प्रभास का FIRST LOOK, भगवान राम बन आ रहे BOX OFFICE पर करने धमाल

सार

मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने नवरात्रि के मौके पर फिल्म से जुड़ा प्रभास का पहला लुक कुछ मिनट पहले ही शेयर किया है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि प्रभास भगवान राम के रूप में नजर आ रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर लोगों में अभी से क्रेज देखा जा रहा है। मेकर्स ने फैन्स को खुश करने के लिए शुक्रवार को फिल्म से जुड़ा प्रभास का पहला लुक रिवील किया है। कुछ मिनट पहले फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रभास का लुक शेयर किया है। उन्होंने लुक शेयर करते हुए लिखा- आरंभ.. हमारे साथ जुड़ें जब हम एक मैजिकल जर्नी पर निकले अयोध्या, यूपी में सरयू नदी तट पर! #AdipurushInAyodhya.हमारी फिल्म के पहले पोस्टर और टीजर का अनावरण 2 अक्टूबर को शाम 7.11 बजे हमारे साथ रहे #AdipurushTeaser. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी। राउत ने बताया कि फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में मैक्स और 3डी में रिलीज हो रही है। फिल्म से जुड़ा प्रभास का लुक सामने आते है फैन्स क्रेजी हो गए है और धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे है।


भगवान राम के लुक में दिखे प्रभास 
डायरेक्टर ओम राउत द्वारा शेयर किए पोस्टर में प्रभास भगवान राम के लुक में हाथ में धनुष पकड़े नजर आ रहे है। वे अपने लुक में काफी जंच रहे है। प्रभास के लुक पर फैन्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- जय श्रीराम। एक अन्य ने लिखा- आउटस्टेडिंग पोस्टर। एक ने लिखा- फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। एक ने लिखा- सुपर एक्साइटेड। वहीं, कुछ ने पोस्टर देखकर यह सवाल भी उठाए कि सभी भाषाओं में पोस्टर जारी किया गया हिंदी को छोड़कर। एक ने लिखा- हिन्दी को छोड़कर सभी भाषाओं में टाइटल लिखा है, ये कौन-सी पौराणिक कथा दिखाएगा? एक ने पूछा- पोस्टर हिंदी में क्यों नहीं है। एक बोला- हिंदी को छोड़कर सभी भाषाओं में पोस्टर है। इसी तरह कईयों ने कमेंट बॉक्स में दिल और आग लगाने वाले इमोजी भी शेयर किए।


कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में जहां प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे है वहीं, कृति सेनन सीता का रोल प्ले कर रही है। फिल्म में सैफ अली खान लंकेश बने है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा कि फिल्म अजय देवगन का कैमियो है। वे भगवान शिव के किरदार में नजर आ सकते है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने खास प्लानिंग है और वे इस बिग बजट फिल्म के साथ कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

 

ये भी पढ़ें

अक्षय-सलमान-टाइगर और इनका BOX OFFICE पर डब्बा गोल, मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला, जानकर सभी शॉक्ड

BOX OFFICE पर सुपरफ्लॉप रही सैफ अली खान की ये 30 फिल्में, 10 तो ऐसी जो 5 करोड़ तक नहीं कमा पाई

पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी

ऐश्वर्या राय के दुश्मनों की लिस्ट में है दो Ex ब्वॉयफ्रेंड, इन 3 हीरोइनों से भी नहीं बनती बच्चन बहू की

कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ

बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल
'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड