नई लाइफ एन्जॉय कर रही Preity Zinta ने दिखाई अपने बच्चे की पहली फोटो, बताया कैसे गुजर रहा मदरहुड

Published : Dec 08, 2021, 09:38 AM IST
नई लाइफ एन्जॉय कर रही Preity Zinta ने  दिखाई अपने बच्चे की पहली फोटो, बताया कैसे गुजर रहा मदरहुड

सार

हाल ही में जुड़वां बच्चों की मां बनी प्रिटी जिंटा अपने बच्चे की पहली फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने बच्चे के साथ जो फोटो शेयर की हैं उसमें आप देख सकते हैं कि लाइट ब्लू रंग के कबल में लिपटा उनका बेबी उनके सीने से लग कर सो रहा है।   

मुंबई. लंबे समय से फिल्मों से दूर प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) के घर हाल ही में ढेर सारी खुशियां आई। दरअसल, वे जुड़वां बच्चों की मां बनी है। इनमें एक बेटा और एक बेटी। उन्होंने अपनी जिंदगी के इस खुशी के पल को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ फोटो शेयर कर लिखा था- आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे दिलों में बहुत ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ (Jai Zinta Goodenough) और Gia Zinta Goodenough (जिया जिंटा गुडइनफ) ने जन्म लिया है। बता दें कि दोनों बच्चे सरोगेसी से पैदा हुए है। अब जाकर प्रिटी ने अपने एक बच्चे की पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे अपने बच्चे को सीने लगाए नजर आ रही है।


इमोशनल हुई प्रिटी जिंटा
प्रिटी जिंटा ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के साथ जो फोटो शेयर की हैं उसमें आप देख सकते हैं कि लाइट ब्लू रंग के कबल में लिपटा उनका बेबी उनके सीने से लग कर सो रहा है। उनके कंधे पर बर्प का कपड़ा दिख रहा है। फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा। उन्होंने लिखा- बर्प क्लॉथ्स, डायपर्स एंड बेबीज... आई एम लव इट ऑल #टिंग।"


स्क्रीन पर लौटने की तैयारी
लंबे समय से फिल्मों से दूर प्रिटी जिंटा दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर छाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिटी फिल्ममेकर दानिश रेंजू (Danish Renzu) की अनटाइटल्ड फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही है। बता दें कि रेंजू की इस फिल्म में प्रिटी एक साहसी कश्मीरी महिला के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन की सारी तैयारियां कश्मीर में शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। ई टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग 2022 के शुरुआती महीने में शुरू होगी। प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और एडिशनल कास्टिंग चल रही है। वैसे, आपको बता दें कि प्रिटी और भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उनके पास 2-3 फिल्म के ऑफर है। 

 

ये भी पढ़ें -
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

Jacqueline Fernandez के पास आइलैंड, 7 Cr का बंगला और कई महंगी गाड़ियां, इतने करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Salman Khan के भाई से Kareena Kapoor की बहन तक की शादी में खर्च हुए करोड़ों फिर भी नहीं टिक पाया रिश्ता

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis box office Day 6: अमिताभ बच्चन के नाती की मूवी ने मंगल को दिखाया दम! देखें कुल कलेक्शन
Dhurandhar Day 33: धुरंधर की नहीं उतर रही खुमारी, जलवा ऐसा कर रही ताबड़तोड कमाई