Pornography Case: राज कुंद्रा ने CBI को लिखा लेटर, इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा- पुलिस ने मुझे फंसाया

राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में पोर्नोग्राफिक केस में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वे लगभग दो महीने तक जेल में रहे थे और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अब कुंद्रा ने CBI से इंसाफ की मांग की है।

Gagan Gurjar | Published : Sep 30, 2022 2:02 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.पोर्नोग्राफी केस में फंसने के एक साल बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने CBI को एक पत्र लिखा है और खुद को बेगुनाह बताया है। राज कुंद्रा ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग साझा की है और लिखा है, "मुट्ठीभर भ्रष्ट लोग पूरे संगठन को खराब करते हैं। अब यह तो वक्त की बात है।" राज ने इसके साथ CBI, इन्क्वायरी, मीडियाट्रायल, ट्रुथ और करप्शन को हैशटैग किया है।

मेंशन किए पुलिस अधिकारियों के नाम

Latest Videos

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़, राज कुंद्रा ने अपने लेटर में कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम भी मेंशन किए हैं। राज के मुताबिक़, जो 4000 पेज की चार्जशीट फाइल की है, उसमें उनका नाम तक नहीं था। बावजूद इसके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई। राज ने यह आरोप भी लगाया है कि मामले में गवाहों पर उनके खिलाफ स्टेटमेंट देने का दबाव बनाया गया था। राज कुंद्रा ने तो CBI को लिखे लेटर में यह तक कहा है कि वे ऐसे गवाहों के बारे में बताएंगे, जो इस बारे में गवाही देंगे। राज के मुताबिक़, उन्हें फंसाने वाले लोगों के पुलिस अधिकारियों से अच्छे ताल्लुकात हैं। राज के अनुसार, पुलिस ऑफिसर्स ने अपना काला धन भी इन लोगों के साथ निवेश किया है।

सिर्फ मुझे बदनाम किया गया : कुंद्रा

राज कुंद्रा ने लेटर में दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया था, जिस पर OTT के ऐप चलते थे। उनके मुताबिक़, पुलिस ने  जो FIR दर्ज की थी, उसमें उन्होंने सिर्फ उन्हें बदनाम किया, जबकि 17 ऐप्स को हाईलाइट ही नहीं किया।

राज ने की मामले में जांच की मांग

राज कुंद्रा ने दावा किया है कि उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर्स ने इस मामले में फंसाया था। उन्होंने मामले में जांच की मांग की है। कथिततौर पर राज ने लेटर में आरोप लगाते हुए लिखा है, "मैं एक साल तक चुप रहा। मीडिया ट्रायल ने मुझे तोड़कर रख दिया और मुझे 63 दिन आर्थर रोड जेल में बिताने पड़े। मैं अदालतों से इंसाफ मांगता हूं, जो कि मैं जानता हूं कि मुझे मिलेगा। मैं विनम्रतापूर्वक इन अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग करता हूं।"

राज लगा चुके डिस्चार्ज पिटीशन

राज कुंद्रा ने इससे पहले मुंबई में मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक याचिका लगाई थी और केस में उन्हें डिस्चार्ज करने की मांग की थी। एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस को राज के खिलाफ इस बात के कोई सबूत नहीं मिलले कि उन्होंने कथित अपराध से किसी तरह का आर्थिक या अन्य तरह का लाभ कमाया हो।

और पढ़ें...

सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन, जिम में वर्कआउट करते-करते गिरे और फिर उठ नहीं पाए

मेहंदी सेरेमनी में रोमांटिक हुए ऋचा चड्ढा-अली फजल, शादी के जश्न की पहली तस्वीरें आईं सामने

Ponniyin Selvan 1 Movie Review: ऐश्वर्या खूबसूरत, दमदार चियान विक्रम, लेकिन एक्टिंग में यह एक्टर सब पर भारी

होटल में कमरा लिया और कुछ घंटे बाद वहीं कर ली ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में माफ़ी मांगते हुए लिखी यह बात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ