राजू श्रीवास्तव कर रहे थे खास प्लानिंग, लेकिन क्या पता था मौत सब कुछ ख़त्म कर देगी

Published : Sep 21, 2022, 06:20 PM ISTUpdated : Sep 22, 2022, 09:56 AM IST
राजू श्रीवास्तव कर रहे थे खास प्लानिंग, लेकिन क्या पता था मौत सब कुछ ख़त्म कर देगी

सार

बुधवार (21 सितम्बर) को दिल्ली एम्स में 58 साल के राजू श्रीवास्तव का निधन हुआ।  उन्हें यहां 10 अगस्त को जिम में हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया गया था। 43 दिन तक राजू यहां आईसीयू में भर्ती रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) नहीं रहे। लेकिन अपने पीछे छोड़ गए कभी ना ख़त्म होने वाली हंसी का खजाना, एक भरा-पूरा परिवार और कुछ सपने, जो उन्होंने देखे थे, लेकिन अधूरे ही रह गए। इनमें से एक ख्वाब तो ऐसा था, जो उन्होंने हार्ट अटैक आने से पहले देखा था। लेकिन बदकिस्मती कि वे इसे पूरा कर पाते, उसे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक रिपोर्ट में राजू के करीबी के हवाले से यह खुलासा किया गया है।

ऐसा क्या करना चाहते थे राजू श्रीवास्तव?

बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव OTT प्लेटफॉर्म पर अपना शो लाने की तैयारी कर रहे थे। यह एक स्टैंडअप कॉमेडी शो होने वाला था, जिसके प्रोड्यूसर खुद राजू श्रीवास्तव होते। वे चाहते थे कि उनका यह शो किसी बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर वेबकास्ट हो। इस शो की प्लानिंग के पीछे उनका मकसद देशभर के उभरते कॉमेडियंस को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था। वे फ़िल्में और लंबे समय तक आउटडोर शेड्यूल के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर अपने इस शो की प्लानिंग को लेकर दोस्तों के साथ डिस्कशन भी किया था। लेकिन वे अपने प्लान पर आगे बढ़ पाते, उससे पहले ही 10 अगस्त को उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 43 दिन तक दिल्ली एम्स में लड़ी जिंदगी की जंग

80 के दशक में मुंबई आ गए थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव के करियर की बात करें तो वे 80 के दशक में कानपुर से मुंबई आ गए थे। यहां आकर उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने शुरू किए और अपना गुजारा करने लगे। राजू जिन फिल्मों में नजर आए, उनमें डायरेक्टर एन. चंद्रा की अनिल कपूर स्टारर 'तेज़ाब', सूरज बड़जात्या के निर्देशन वाली सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर 'मैंने प्यार किया', अब्बास-मस्तान डायरेक्टेड शाहरुख़ खान और काजोल स्टारर 'बाजीगर' , के. राघवेन्द्र राव की गोविंदा अभिनीत 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', गुड्डू धनोआ की सनी देओल, प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'बिग ब्रदर' और राज पेंडुरकर के डायरेक्शन में बनी 'जर्नी बॉम्बे टू गोवा' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

छोटे पर्दे का भी पुराना इतिहास रहा

राजू श्रीवास्तव का छोटे पर्दे का इतिहास भी काफी पुराना है। 1994 में उन्होंने 'देख भाई देख' में कैमियो किया था। इसके बाद वे 'शक्तिमान' में भी नजर आए। लेकिन उन्हें असली पहचान 2005 में 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में कंटेस्टेंट के तौर पर काम करने के बाद मिली थी।  बाद में उन्हें 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कॉमेडी शोज में देखा गया।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात

पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार

राजू श्रीवास्तव को अटैक आने से 13 दिन पहले ही 28 साल की हुई बेटी, जानिए क्या करती है?

राजू श्रीवास्तव के आखिरी 43 दिन: कभी ब्रेन डेड होने की खबर आई तो कभी पत्नी की बातें सुन खोल ली थीं आंखें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड