Rakhi Sawant ने Prem Chopra को किया Kiss, हरकत देख एक्टर के मुंह से निकला- ओह माय गॉड!

Published : Nov 02, 2021, 03:05 PM IST
Rakhi Sawant ने Prem Chopra को किया Kiss, हरकत देख एक्टर के मुंह से निकला- ओह माय गॉड!

सार

राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को Kiss करती नजर आ रही हैं। हालांकि, राखी ने उनके फ्रैक्चर हाथ पर किस किया।

मुंबई। राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को Kiss करती नजर आ रही हैं। हालांकि, राखी ने उनके फ्रैक्चर हाथ पर किस किया। बता दें कि ये वीडियो हाल ही में दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अवॉर्ड्स के दौरान का है। इस इवेंट में काजोल, विवेक ओबेरॉय, सनी लियोनी समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। 

इस इवेंट में सीनियर एक्टर प्रेम चोपड़ा और रंजीत भी पहुचे थे। वायरल वीडियो में राखी सावंत प्रेम चोपड़ा से मुलाकात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रेम चोपड़ा अपने फ्रैक्चर्ड हाथ के साथ नजर आ रहे हैं। इसी दौरान राखी सावंत कहती हैं- प्रेमजी मैं यहां पर किस करती हूं, आप जल्दी ठीक हो जाएंगे। इसके बाद राखी ने उनके हाथ पर किस कर लिया। राखी को ऐसा करते देख प्रेम चोपड़ा बोले- ओह माय गॉड! इसके बाद वहां खड़े रंजीत ने कहा- प्रेम जी आपको करंट नहीं लगा? उनकी बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। 

प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा था- मुझे दुबई में ही चोट लगी थी। मैं अब मुंबई आ गया हूं लेकिन प्लास्टर हटाने में कुछ वक्त लगेगा। प्रेम चोपड़ा के मुताबिक, मैं बाहर कुछ खाने के लिए गया था, इसी दौरान मेरी दो अंगुलियों में फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टर का कहना है कि इसमें ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है। वहीं, प्रेम चोपड़ा ने राखी सावंत द्वारा अपने फ्रैक्चर्ड हाथ को किस करने के सवाल पर हंसते हुए कहा- राखी इमोशनल इंसान है। जो लोग मुंहफट होते हैं, वो अंदर से बेहद भावुक होते हैं। 

ऐसी है प्रेम चोपड़ा की फैमिली :
बता दें कि प्रेम चोपड़ा की शादी उमा चोपड़ा से हुई है। उमा और प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं रकिता, पुनीता और प्रेरणा। उनकी बड़ी बेटी की शादी स्क्रीन राइटर राहुल नंदा से हुई। पुनीता की शादी विकास भल्ला से हुई और छोटी बेटी प्रेरणा की शादी शरमन जोशी से हुई है। प्रेम चोपड़ा के 6 नाती-नातिन प्रेम चोपड़ा के 6 नाती-नातिन हैं। रकिता और राहुल नंदा की एक बेटी है, जिसका नाम रिशा है। वहीं, पुनीता और विकास भल्ला की एक बेटी सांची और बेटा वीर हैं। प्रेरणा और शरमन जोशी की बेटी ख्याना और ट्विन्स विहान और वर्यान हैं।

ये भी पढ़ें :

Shahrukh Khan Birthday: जिसने नौटंकी कहकर ठुकरा दिया था ये ऑफर, उसका बेटा है आज बॉलीवुड का बादशाह

Aishwarya Rai Birthday: बिना मेकअप और ऐसे कपड़े पहन पति-बेटी के साथ बच्चन बहू ने मनाया बर्थडे

Shahrukh Khan Birthday:तो इस बात से इतना खौफ खा गए थे शाहरुख कि नोंच डाला था Aishwarya Rai का हाथ

Shahrukh Khan Birthday: आखिर काजोल से क्यों चिढ़ता है SRK का बेटा, इस वजह से घूर रहा था एक्ट्रेस को

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख की उस गंदी हरकत से वाकिफ नहीं थी काजोल, अचानक हो गया था कुछ ऐसा

Aishwarya Rai Birthday: सास जया बच्चन की दुश्मन है ऐश्वर्या की सबसे बेस्ट फ्रेंड, इनसे है ऐश की क्लोज बॉन्डिंग

शर्लिन चोपड़ा की मुसीबतें बढ़ीं, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने दी एक्ट्रेस पर मानहानि का केस करने की चेतावनी

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे 1 काम, देनी होगी ये जानकारी भी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?