
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से अक्सर लव- अफेयर और ब्रेकअप की खबरें आती रहती है। एक बार बी-टाउन के गलियारों में अफेयर्स की बातें हो रही है। दरअसल, रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के लिए फेमस है कि वे किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। एक बार फिर वे अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बताया जा रहा है कि रणदीप को एक बार फिर अपना प्यार मिल गया है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो वे मणिपुर की रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम (Lin Laishram) को डेट कर रहे हैं। बता दें कि लिन ने ओम शांति ओम और मैरी कॉम जैसी फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि दोनों करीब 6 महीने से साथ है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसके बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है।
शेयर की थी फोटो
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले लिन लैशराम (Lin Laishram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें रणदीप हुड्डा भी उनके साथ नजर आ रहे थे। और यहीं से दोनों के बीच लिंक अक की खबरें सामने आई थी। फैन्स ने उनकी फोटोज पर कमेंट्स भी किए थे। वैसे, आपको बता दें कि रणदीप अपने लव-अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले वे सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में रहे है। हालांकि, दोनों का रिश्ता कुछ वक्त खत्म हो गया। फिर उनका नाम नीतू चंद्रा के साथभी जोड़ा गया। दोनों करीब 3 साल साथ रहे है और फिर अलग हो गए। ब्रेकअप के रणदीप ने कहा था कि कभी-कभी जिंदगी में ऐसे कदम उठाने पड़ते है।
- आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए। वे आखिरी बार सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आए थे। उन्होंने सरबजीत, किक, हाईवे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, रंग रसिया, जन्नत 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म अनफेयर एंड लवली में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह
Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका
इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन
बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।