रणवीर सिंह ने बना ली होने वाले बच्चे के नाम के लिए लंबी लिस्ट, बोले- इसे गुप्त रखूंगा, ताकि कोई चुरा न ले

Published : May 08, 2022, 09:29 PM IST
रणवीर सिंह ने बना ली होने वाले बच्चे के नाम के लिए लंबी लिस्ट, बोले- इसे गुप्त रखूंगा, ताकि कोई चुरा न ले

सार

कुछ समय से दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह की मानें तो उन्होंने होने वाले बच्चे के नाम के लिए एक लंबी सी लिस्ट तैयार कर ली है।

मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह अपने अजीबो-गरीब फैशन सेन्स के साथ-साथ अपनी बेबाकी और मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक प्रमोशन एक्टिविटी के दौरान रणवीर ने ऐसा कुछ कह दिया, जो चर्चा का विषय बन गया। उनके मुताबिक, उन्होंने अपने होने वाले बच्चों के नाम की लंबी लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि, वे फिलहाल इस बारे में कोई खुलासा नहीं करना चाहते।

लिस्ट गुप्त रखेंगे, ताकि कोई चुरा न ले

दरअसल, एक एक्टिविटी के दौरान रणवीर से पूछा गया था कि अगर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनकी बेटी होती है तो वे उसका नाम क्या रखेंगे। रणवीर ने तुरंत ही जवाब देते हुए कहा कि उन्हें लोगों के नाम का जुनून है और उन्होंने दीपिका के साथ अपने बच्चों के  संभावित नामों पर चर्चा भी शुरू कर दी है। रणवीर ने यह भी कहा कि वे इन नामों को गुप्त रखना चाहते हैं, ताकि लोग इन्हें चुरा न लें।

बेटा हो या बेटी भगवान का आशीर्वाद

कुछ दिन पहले ही एक इवेंट में रणवीर से पूछा गया था कि वे बेटा चाहते हैं या बेटी तो जवाब में उन्होंने कहा था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बेटा होगा या बेटी, जो भी होगा वह दीपिका और उनके लिए भगवान का आशीर्वाद होगा। बताते चलें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए गए थे। हालांकि, इस बारे में न तो रणवीर और न ही दीपिका की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।

13 मई को रिलीज होगी 'जयेशभाई जोरदार'

रणवीर की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के बारे में बात करें तो यह एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है। दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रत्ना पाठक और बोमन ईरानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रणवीर को आगे 'सर्कस' व 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी देखा जाएगा।

 

और पढ़ें...

प्रिटी जिंटा ने शेयर की जुड़वां बच्चों की फोटो, लिखा- अब समझने लगी हूं कि मां मेरी इतनी चिंता क्यों करती थी

खुद की फुटबॉल जर्सी से आलिया भट्ट की ज्वैलरी तक पर दिखाई देता है नंबर '8', अब रणबीर कपूर ने खुद खोला इसका राज

'गब्बर' के इंतकाल के बाद प्रोड्यूसर्स ने नहीं दिए उनके 1.25 करोड़ रु., बेटे ने कहा- मां ने सड़क पर आने से बचाया

नीतू कपूर बोलीं- ऋषि कपूर ने मौत से 7 दिन पहले की थी आखिरी बार बात, त्रासदी से कम नहीं थे अंतिम दो सप्ताह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?