
मुंबई. हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया, लेकिन अब यह फिल्म विवाद में फंस गई है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फाइनेंसर कंपनी ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मेजिस्ट्रेट अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया है। फ्यूचर रिसोर्स FZE ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटयन मजिस्ट्रेट की अदालत का रुख किया है। शिकायतकर्ता ने साजिश रचने और फिल्म निर्माण की प्रकिया में उन्हें धोखा देना का आरोप लगया है। फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने आरोप लगाते हुए कहा कि विब्री मीडिया के डायरेक्टर्स ने उनसे झूठे वादे किए और 159 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए मनाया। अब इस मामले पर जल्द सुनवाई होगी। बता दें कि ये फिल्म इसी महीने 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज जाएगा।
ऐसा था फिल्म का ट्रेलर
83 के वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) है। ट्रेलर में दिखाया गया था कि इंडियन टीम खेल रही है। टीम के प्लेयर्स एक-एक करके आउट होते हैं और पूरी टीम को कपिल देव से उम्मीद होती है। जब वर्ल्ड कप 1983 खेलने के लिए जाते हैं तो रणवीर कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि वे यहां जीतने आए हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उस समय की भारतीय टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में वे कहते हैं- 35 साल पहले हम लोग आजादी जीते थे, लेकिन इज्जत जीतना अभी बाकी है कप्तान। ट्रेलर के पहले पार्ट में जहां इंडियन टीम स्ट्रगल करती दिखी, वहीं दूसरे पार्ट में टीम ने शानदार वापसी के साथ जीत हासिल की। हालांकि, जीत से पहले दुख और स्ट्रगल इंडियन टीम और उनके परिवार को करना पड़ा वो काफी इमोशनल है।
भारी भरकम स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया गया है। वे हू-ब-हू कपिल देव लग रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो गई होती लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को बार-बार टालना पड़ा।
ये भी पढ़ें -
Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन
पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा
पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते
चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी
Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।