Red Sea International Film Festival : करीना कपूर के साथ सैफ अली खान इस तरह आए नज़र, देखें सैफीना का लुक

Published : Dec 03, 2022, 03:00 PM ISTUpdated : Dec 03, 2022, 03:14 PM IST
Red Sea International Film Festival : करीना कपूर के साथ सैफ अली खान इस तरह आए नज़र, देखें सैफीना का लुक

सार

सैफ और करीना ने रेड कार्पेट पर अपनी स्टनिंग वॉक से फैंस का दिल जीत लिया । इस दौरान करीना ने गोल्डन साड़ी पहन रखी थी, वहीं सैफ ने एक बाऱ व्हाइट आउटफिट को ही पसंद किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Red Sea International Film Festival : बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट करीना कपूर और सैफ अली खान रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सऊदी अरब में हैं । इस दौरान एक इवेंट के में जाने से पहले करीना ब्लू कलर की मोनिक लुहिलियर फ्लोई  ( Monique Lhuillier flowy ) ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सैफ ने क्लासिक व्हाइट नेहरू जैकेट और ट्राउजर में करीना का साथ दिया था। 

 

सैफ और करीना को देखकर फैंस हुए खुश
इस पोज के बाद में, सैफ और करीना ने रेड कार्पेट पर अपनी स्टनिंग वॉक से फैंस का दिल जीत लिया । इस दौरान करीना ने गोल्डन साड़ी पहन रखी थी, वहीं सैफ ने एक बाऱ व्हाइट आउटफिट को ही पसंद किया था। सैफ अली खान व्हाइट और ब्लैक टक्सीडो में एकदम डैपर लग रहे थे, उनकी लुक एकदम ड्रीमी लग रहा था। 

महिलाओं के सम्मान की थीम को सैफीना ने किया प्रमोट
सऊदी अरब में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारतीय फिल्म इंड्स्ट्री के कई स्टार  मेजबानी कर रहा है। इस फेस्टीवल में, करीना और सैफ ने "महिलाओं की समानता का समर्थन करने वाली एक पहल की अगुवाई की ।"

 

 

 रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन भी होंगे शामिल
इस फेस्टीवल में आने वाले दिनों में रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन जैसे टॉप स्टार भी शिरकत करेंगे। इससे पहले फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान और काजोल ने अपनी मौजूदगी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था । रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सऊदी में इसका बड़ा मार्केट बनाना है। इससे पहले  साल 2017 में सिनेमा पर धर्म से की वजह से लगाए प्रतिबंध को हटाने के बाद सऊदी अरब में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए स्कोप में इजाफा हुआ है। 

ये भी पढ़ें- 
सलमान खान के शो को लेकर अशनीर ग्रोवर का बड़ा दावा, बोले- Bigg Boss में सिर्फ फेल लोग जाते हैं
3 करोड़ फीस लेने वाली जान्हवी कपूर अब 65 करोड़ के लग्जरी घर की मालकिन, गृह प्रवेश किया
शाहरुख़ खान को बगल में बैठा देख खुला रह गया हॉलीवुड एक्ट्रेस का मुंह, VIDEO हुआ वायरल
जुबिन नौटियाल हेल्थ अपडेट: सिंगर ने अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखा- भगवान ने मुझे बचा लिया
गुमनामी में खो गए 90 के दशक के ये 10 एक्टर्स, कुछ को तो अब पहचान पाना भी है मुश्किल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट