Sakshi Tanwar का नहीं देखा होगा ये अंदाज, वेब सीरीज Mai का Trailer रिलीज होते ही हुआ वायरल

वेब सीरीज में साक्षी ने एक ऐसी मां का किरदार में निभाया है, जिसकी बेटी का मर्जर हो जाता है। वहीं साक्षी अपनी बेटी के हत्यारे और हत्या की वजह की तलाश में जुट जाती हैं। इस वेब सीरीज के कुछ सीन बेहद संजीदा होने के साथ सस्पेंस भी किएट करते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने टीवी की दुनिया से रुपहले पर्दे की तरफ कदम बढ़ाए थे। वहीं अब वो वेब सीरीज में भी अपने अभिनय की ताकत को दिखा रही हैं। इस बार साक्षी एक नया रुप लेकर अपने दर्शकों के समक्ष आ रही हैं।  नेटफ्लिक्स (netflix) की वेब सीरीज 'माई' में साक्षी तंवर दमदार रोल प्ले करने जा रही हैं। इसका ट्रेलर देखकर आपको भी अंदाजा हो जायेगा कि साक्षी कितने तरह की भूमिकाएं निभा सकती हैं।  

ये भी पढ़ें : -फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी

आंखों के सामने बेटी को कुचला
वेब सीरीज में साक्षी ने एक ऐसीशी मां का किरदार में निभाया है, जिसकी बेटी का मर्जर हो जाता है। वहीं साक्षी अपनी बेटी के हत्यारे से तो मिल लेती है, लेकिन उसकी बातें सुनने के बाद वह समझ जाती है कि वह एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि मर्डर था। वही बेटी की हत्या की वजह की तलाश में जुट जाती हैं। ट्रेलर के एक सीन में साक्षी की बेटी का किरदार निभा रहीं वामिला  गूंगे लोगों की तरह इशारा करके कुछ कहना चाहती है, वो कुछ कह पाती इससे पहले ही एक ट्रक उसे रौंदता  हुआ आगे बढ़ जाता है।  

ये भी पढ़ें : -टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

Latest Videos

जबरदस्त है ट्रेलर 
बेटी की हत्यारों की तलाश में माई कही जगह भटकती है। इस दौरान कई सीन में नजर आता है कि उसका सामना ड्रग्स माफिया से भी होता है। एक सीन में वह किसी को बुरी तरह से मारते हुए भी  दिख रही है। इस दौरान कई लोग साक्षी को धमकाते हैं। उनपर  जोरदार हमला भी होता है। वहीं एक मां अचानक रणचंडी बन जाती है, इसके बाद उनका वीभत्स, रुप सामने आता है। 

ये भी पढ़ें : - पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग
 

साक्षी ने दिखाया रौद्र रूप 
 वेब सीरीज में साक्षी तंवर का मुख्य रोल है, वहीं इसमें राइमा सेन और वामिका गब्बी भी अहम किरदारों में नजर आ रही हैं। शुरुआती सीन में साक्षी एक टिपिकल मां की भूमिका है, पर जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है वो एक डिडेक्टिव के रोलमें नजर आने लगती हैं। इस दौरान उन्हें टफ किरदार के रुप में भी दिखाया गया है। 

ये भी पढ़ें : -बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

अनुष्का शर्मा के भाई की कंपनी ने किया प्रोड्यूज
इस सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज को विराट कोहली की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ब्रदर कर्णेश शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट्ज ने प्रोड्यूज किया है।  'माई' वेब सीरीज 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें : -

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है भाबीजी घर पर हैं की नई अनीता भाभी, एक एपिसोड के लिए ले रहीं इतनी मोटी रकम

बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral