
Mai Trailer: टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' में पार्वती का रोल निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की वेब सीरिज माई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरिज में साक्षी तंवर एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी ही बेटी के कातिलों की तलाश में जद्दोजहद करती है। फिल्म में साक्षी तंवर अपनी बेटी सुप्रिया के कातिलों को ढूंढने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं। बता दें कि फिल्म को कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन कम्पनी क्लीन स्लेट्ज ने प्रोड्यूस किया है। ये वेब सीरिज 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी :
माई एक क्राइम ड्रामा सीरिज है। ट्रेलर की शुरुआत में ही साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की बेटी बनी एक्ट्रेस वामिका गब्बी को एक ट्रक उनकी आंखों के सामने ही कुचलते हुए भाग जाता है। इसके बाद साक्षी कसम खाती हैं कि वो अपनी बेटी के कातिलों को खोज कर ही दम लेंगी। हालांकि, बेटी के कातिलों की तलाश करते समय साक्षी को कई बार धमकाया भी जाता है। उनकी राह में कदम-कदम पर मुश्किलें खड़ी की जाती हैं, जानलेवा हमले होते हैं। क्या साक्षी तंवर अपनी बेटी के कातिलों का पता लगा कर उन्हें सजा दिला पाती है? ये जानने के लिए हमें पूरी सीरिज ही देखनी पड़ेगी।
बता दें कि इस वेब सीरिज में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के अलावा विवेक मुशरान, सीमा पाहवा, वामिका गब्बी, राइमा सेन, अंकुर रतन, अनंत विधात, प्रशांत नारायण और वैभव राज गुप्ता काम कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर अंशाई लाल और अतुल मोंगिया हैं। इससे पहले साक्षी तंवर 'डायल 100' में नजर आ चुकी हैं और 'माई' उनकी दूसरी वेब सीरिज है, जिसमें वो एक मिडिल क्लास मां का रोल निभा रही हैं। माई का ट्रेलर श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म 'मॉम' (Mom) की याद दिलाता है, क्योंकि दोनों ही फिल्म का प्लॉट सेम है। वैसे मां के सब्जेक्ट पर इससे पहले रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' भी रिलीज हो चुकी है।
अक्षय के साथ पृथ्वीराज में दिखेंगी Sakshi Tanwar :
वर्क फ्रंट की बात करें तो साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) जल्द ही डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की मूवी पृथ्वीराज में नजर आने वाली हैं। इसमें लीड रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं। इससे पहले चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म मोहल्ला अस्सी में साक्षी ने सनी देओल की पत्नी का रोल निभाया था। साक्षी तंवर आमिर खान की दंगल में उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ के रोल में भी नजर आ चुकी हैं।
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत
बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।