200 करोड़ क्लब में शामिल हुई द कश्मीर फाइल्स, 13वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Published : Mar 24, 2022, 11:16 AM ISTUpdated : Mar 24, 2022, 11:23 AM IST
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई द कश्मीर फाइल्स, 13वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

सार

12 करोड़ की लागत से बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स महज 13 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई लगातार जारी है। अब फिल्म का अगला टारगेट 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेना है। 

मुंबई। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की सुनामी लगातार जारी है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 13 दिन में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। फिल्म को सोशल मीडिया कैम्पेनिंग और लोगों द्वारा की जा रही माउथ पब्लिसिटी का सीधा फायदा मिल रहा है। इसके अलावा लोग कश्मीर में हुई आतंकी घटना की रियल कहानी को भी देखना चाहते हैं, जिसकी वजह से पब्लिक थिएटर तक पहुंच रही है। बता दें कि फिल्म का अगला टारगेट अब 300 करोड़ क्लब में शामिल होना है। 

13वें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म : 
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार को 10.03 करोड़ रुपए कमाए। करीब दो हफ्ते होने के बाद भी फिल्म की कमाई दहाई के आंकड़े से नीचे नहीं आई है। फिल्म ने बुधवार को भी लगभग मंगलवार जितनी कमाई ही की। मंगलवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ कमाए थे, वहीं बुधवार को 10.03 करोड़ का कलेक्शन रहा। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 200.13 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 

द कश्मीर फाइल्स ने 12वें दिन कमा लिए इतने करोड़, जानें अब तक कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन

The Kashmir Files ने वर्ल्डवाइड कमाए 227 करोड़ : 
वर्ल्ड वाईड कलेक्शन की बात करें तो 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने अब तक करीब 227 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत से करीब 17 गुना कमाई कर ली है। द कश्मीर फाइल्स का बढ़ता कलेक्शन देखकर इसकी स्क्रीन संख्या में भी इजाफा किया गया है। शुरुआत में यह मूवी सिर्फ 550 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन अब इसकी स्क्रीन्स 4000 हो गई है। 

द कश्मीर फाइल्स का डे-वाइज कलेक्शन : 

दिनकमाई (करोड़ रुपए में)
13.55
28.5
315.1
415.05
518 
619.05 
718.05 
819.15
924.80
1026.20 
1112.40
1210.25
1310.03
कुल कमाई200.13 करोड़ रुपए

5 लाख कश्मीरी हिंदुओं का हुआ पलायन : 
बता दें कि कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की कहानी 90 के दशक में हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बेस्ड है। 19 जनवरी, 1990 को कश्मीर घाटी में हिंदुओं का सबसे ज्यादा पलायन हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस दौरान घाटी में करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई थी और 5 लाख कश्मीरी हिंदुओं को अपनी जमीन छोड़कर भागना पड़ा था। फिल्म में लीड किरदार अनुपम खेर और भाषा सुम्बली ने निभाया है। इनके अलावा पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी ने भी बेहतरीन काम किया है। 

ये भी पढ़ें
बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी

पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है भाबीजी घर पर हैं की नई अनीता भाभी, एक एपिसोड के लिए ले रहीं इतनी मोटी रकम

बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार