सार

रिलीज के 12वें दिन भी द कश्मीर फाइल्स का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज चंद कदम की दूरी पर है। माउथ पब्लिसिटी के चलते वीकडेज में भी फिल्म की कमाई में खास गिरावट नहीं आई है। 

मुंबई। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की कमाई में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत तो धीमी रही थी, लेकिन उसके बाद इसने जो रफ्तार पकड़ी, वो कम होने का नाम नहीं ले रही है। सबसे खास बात ये है कि फिल्म का प्रमोशन खुद आम जनता कर रही है और यही वजह है कि माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम दूर है। फिल्म ने मंगलवार को 10.25 करोड़ रुपए की कमाई की। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया- द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) अब भी मजबूती के साथ खड़ी हुई है। वीकडेज में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बुधवार को ये 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। सोमवार की तुलना में मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने कमाई में दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 10.25 करोड़ रुपए जुटाए। 

द कश्मीर फाइल्स की कमाई में 11वें दिन आई गिरावट, जानें अब तक कुल कितने करोड़ कमा चुकी फिल्म

12 दिन में 190 करोड़ कमा चुकी फिल्म : 
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 12 दिनों में 190 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम की दूरी पर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बुधवार को इस क्लब में शामिल हो जाएगी। करीब 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत से 16 गुना कमाई कर ली है। 

महज 550 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी मूवी : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की कमाई तेजी से बढ़ते देख इसकी स्क्रीन संख्या भी बढ़ाकर अब 4 हजार कर दी गई है। शुरुआत में यह फिल्म महज 550 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई थी। देखा जाए तो सीमित स्क्रीन्स होने के बाद भी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें लीड रोल में अनुपम खेर और भाषा सुम्बली हैं। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी ने भी काम किया है। कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। 

ये भी पढ़ें : 
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम

खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर

तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स

Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप