'यौन शोषण के आरोपी साजिद खान के सिर पर सलमान खान का हाथ', रोते हुए शर्लिन चोपड़ा ने सुनाई आपबीती

शर्लिन चोपड़ा ने 2018 में बॉलीवुड में शुरू हुए #MeToo अभियान के अंतर्गत दावा किया था कि साजिद खान ने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उनसे इसे 0 से 10 के पैमाने पर रेटिंग देने के लिए कहा था। हाल ही में शर्लिन ने साजिद खान के खिलाफ जुहू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Gagan Gurjar | Published : Oct 30, 2022 6:42 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16)  में नजर आ रहे फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) शनिवार को अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पहुंचीं। लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें वहां से बैरंग लौटना पड़ा। 38 साल की शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस स्टेशन से लौटते वक्त मीडिया से बात की और दावा किया कि साजिद खान के सिर पर सलमान खान का हाथ है और उनके होते हुए उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान शर्लिन चोपड़ा खूब रोईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

वीडियो क्या कह रहीं शर्लिन?

Latest Videos

शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस स्टेशन से उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए नहीं बुलाया गया और ना ही समय दिया गया। वे खुद थाना इंचार्ज को फोन कर केस की अपडेट लेती रहीं और जब उन्होंने अपनी मर्जी से थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराने की कोशिश की तो उन्हें उनके केस को देखने वाले ऑफिसर के वहां ना होने का बहाना बनाकर चलता कर दिया गया। शर्लिन ने यह भी बताया कि वे काफी असहाय महसूस कर रही हैं।उन्होंने थाना इंचार्ज से उनके लिए एक लेडी ऑफिसर देने की गुजारिश की है।

पुलिस कमिश्नर को बताई स्थिति

शर्लिन ने आगे रोते हुए कहा, "मैंने अभी मुंबई पुलिस कमिश्नर को फोन किया और बताया कि जुहू पुलिस मुझे गंभीरता से नहीं ले रही है। पता नहीं, उनकी क्या मजबूरी है। ऊपर से कोई दबाव आया होगा कि मेरा स्टेटमेंट ना लिया जाए। मैं ये सोच रही हूं कि अगर एक सेलेब्रिटी के साथ ऐसा हो रहा है तो एक आम महिला के साथ क्या कुछ नहीं होता होगा। मैं तो सिर्फ इतना चाहती हूं कि निष्पक्ष जांच-पड़ताल हो। दूध का दूध पानी का पानी हो। लेकिन स्टेटमेंट लिए बगैर जांच-पड़ताल कैसे होगी? FIR दर्ज कैसे होगी?"

मीडिया से पूछा सवाल

शर्लिन ने आगे मीडिया से सवाल करते हुए कहा, "समाज के कीड़ों से मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगी। मैं आप लोगों से पूछती हूं कि अगर आपकी मां, आपकी बहन, आपकी बीवी, आपकी बेटी के साथ #MeToo आरोपी साजिद खान गंदी-घिनौनी और बहुत ही वाहियात हरकत करता तो आप क्या करते?आप नामर्द बनते या एक मजबूत स्टैंड लेकर कहते कि अब बस, अब यह सब नहीं चलेगा। मैं ये नहीं कह रही कि मेरी बातों पर विश्वास किया जाए। मैं यह कह रही हूं कि एक निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई हो। जांच-पड़ताल हो।"

'मुझे नजरअंदाज करते देश देख रहा''

बकौल शर्लिन, "देखिए, हम सब पुलिस-प्रशासन पर बहुत भरोसा करते हैं। लेकिन जिस तरह ये लोग मुझे और मेरे बयान को नजरअंदाज कर रहे हैं, सारा देश देख रहा है। हम कहां जाएं। इंसाफ की गुहार कहां जाकर लगाएं। पुलिस प्रशासन ने शाम को आने के लिए कहा है। कोई बात नहीं मैं दोबारा आऊंगी यहां पर।"

'साजिद के सिर पर सलमान का हाथ'

शर्लिन ने आगे कहा, "क्या मैं ये बोल रही हूं कि साजिद खान को अभी के अभी अरेस्ट किया जाए? मैं तो सिर्फ ये बोल रही हूं कि मेरा बयान तो लो। उसके बाद कानूनी कार्रर्वाई करो। पूछताछ के लिए बिग बॉस के घर से उसे लेकर आओ। आप लोग कुछ कर ही नहीं रहे हैं।  फिर सच का पता कैसे लगेगा। सोशल मीडिया पर मेरे फॉलोअर्स बोल रहे हैं कि मैम आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। कुछ नहीं होने वाला। पुलिस कुछ नहीं करने वाली। क्योंकि आपके और कई पीड़ित महिलाओं के आरोपी साजिद खान के सिर पर किसी और का नहीं, बल्कि सलमान खान सर का हाथ है। और उनके होते साजिद खान का कोई बाल तक बांका नहीं कर सकता है।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान की 7 महा डिजास्टर फ़िल्में, एक तो ऐसी कि 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई

THANK GOD ने अब तक जितना कमाया, उससे ज्यादा अजय देवगन की फीस, जानिए किसने कितना चार्ज किया?

Uunchai:अमिताभ बच्चन के सामने नर्वस हो गई थीं परिणीति चोपड़ा, साझा किया पूरी कास्ट संग काम का अनुभव

फिर तहलका मचाएगी 'STREE', श्रद्धा कपूर ने किया 2018 की सबसे फायदेमंद फिल्म के पार्ट-2 का एलान

जया बच्चन ने नातिन नव्या से कहा- तुम बिन ब्याही मां बन जाओगी, तो भी मुझे दिक्कत नहीं है

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts