Shilpa Shetty ने दिखाया अपना अजीबोगरीब हेयरकट, Ranveer Singh के गाने पर स्टाइल मारती दिखी एक्ट्रेस

Published : Nov 11, 2021, 02:13 PM ISTUpdated : Nov 11, 2021, 02:14 PM IST
Shilpa Shetty ने दिखाया अपना अजीबोगरीब हेयरकट, Ranveer Singh के गाने पर स्टाइल मारती दिखी एक्ट्रेस

सार

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कुछ दिनों से अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने नए हेयरकट से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो गर्दन से ऊपर के हिस्सों के बालों को मुंडवाती नजर आई थीं। अब एक बार फिर शिल्पा ने अपना नया हेयरकट दिखाया है। 

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कुछ दिनों से अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने नए हेयरकट से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो गर्दन से ऊपर के हिस्सों के बालों को मुंडवाती नजर आई थीं। तब शिल्पा के इस अंडरकट हेयर स्टाइल को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, अब शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर करते हुए एक बार फिर अपने हेयरकट को फैंस के साथ शेयर किया है। 

इस वीडियो में शिल्पा ने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है। इसके साथ ही सिर के निचले हिस्से पर उनके बाल बेहद छोटे-छोटे नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का मशहूर गाना 'ततड़-ततड़' (Tattad Tattad) बज रहा है और शिल्पा शेट्टी रणवीर की स्टाइल में बालों की नुमाइश करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- आज डांस करने का मूड हुआ काफी दिनों बाद तभी तो इन्फ्लुएंस हुई मैं रणवीर सिंह की स्टाइल में डांस करने के लिए। 

शिल्पा के नए हेयरकट के पीछे ये वजह : 
बता दें कि शिल्पा ने ट्रिमर के जरिए अपनी गर्दन से ऊपर के बाल हटवा दिए हैं। हालांकि, शिल्पा के इस अजीब हेयरकट के पीछे भी एक अलग ही वजह बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉर्न केस में फंसे पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के जमानत पर बाहर आने के बाद शिल्पा ने यह मन्नत मांगी कि वह अपने सिर के किसी हिस्से के बालों को मुंड़वा लेंगी। जैसे ही राज कुंद्रा बाहर आए, शिल्पा ने मन्नत के मुताबिक बाल मुंडवा दिए। 

शिल्पा ने हेयरकट के बाद कही थी ये बात : 
कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने नए हेयरकट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- आप रिस्क लिए बिना और अपने कन्फर्ट जोन से बाहर निकले बिना हर दिन नहीं जी सकते। फिर चाहे वह अंडरकट बज कट हो (जिसके लिए मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी) या फिर मेरा नया एरोबिक्स वर्कआउट। बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्न केस में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। बाद में करीब दो महीने के बाद वो जमानत पर जेल से छूटे हैं। 

 

ये भी पढ़ें -

Boney Kapoor Birthday: Sridevi से शादी करना चाहते थे बोनी कपूर लेकिन मजबूरी में बंधवानी पड़ गई थी राखी

KBC 13: बिना लाइफलाइन यूज किए गीता सिंह ने दिया 1 करोड़ का जवाब, Amitabh Bachchan ने ऐसे दिया सम्मान

रिश्ते में Akshay Kumar की मौसी सास लगती थी ये हीरोइन, जीजा की वजह से अधूरी रह गई इनकी लव स्टोरी

मेरा पति मुझे मार डालेगा- आखिर Priyanka Chopra ने ऐसा क्यों कहा, सुनकर हर कोई हैरान, सामने आई वजह

Rajkummar Rao Wedding: स्कूल में टीचर की नौकरी करता था एक्टर, कभी दोस्तों के भरोसे भरता था अपना पेट

RAJKUMMAR RAO PATRALEKHA WEDDING:ये है राजकुमार राव की दुल्हनिया, कभी एक्टर के बारे में रखती थी इतनी गलत राय

दोबारा शादी कर रही TV की पार्वती, 5 दिन बाद लेगी फेरे, दूल्हा बने पापा संग घोड़ी पर बैठेगा सालभर का बेटा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट