- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Rajkummar Rao Wedding: स्कूल में टीचर की नौकरी करता था एक्टर, कभी दोस्तों के भरोसे भरता था अपना पेट
Rajkummar Rao Wedding: स्कूल में टीचर की नौकरी करता था एक्टर, कभी दोस्तों के भरोसे भरता था अपना पेट
मुंबई. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekha) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाज से 10 नवंबर को होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी चंडीगढ़ में होने जा रही है। शादी में शामिल होने के लिए दोनों की फैमिली चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। वेडिंग में चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। बता दें कि राजकुमार राव-पत्रलेखा पिछले 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और कुछ सालों से लिव-इन में रह रहे थे। बात राजकुमार राव के करियर की करें तो आज इंडस्ट्री में उनका नाम है लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। वैसे, शायद कम ही लोग जानते है कि वे मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। नीचे पढ़े कभी टीचर की नौकरी करने वाले राजकुमार राव ने कैसे तय किया बॉलीवुड का सफर...

बात दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में पैदा हुए राजकुमार राव का 10वीं क्लास में ही एक्टिंग का जज्बा पैदा हो गया था। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही वे थिएटर से जुड़ गए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया था।
कॉलेज के दिनों में राजकुमार गुड़गांव से दिल्ली प्ले करने के लिए साइकिल पर जाते थे। उस समय वह श्रीराम सेंटर में थिएटर करते थे। दोनों शहरों की दूरी 30 किलोमीटर से ज्यादा है।
राजकुमार राव मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे। इस कारण उन्हें शुरुआत से ही संघर्ष करना चाहता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- दो साल तक तो उनके स्कूल की फीस उनकी टीचर ही भरा करते थे। उन्होंने खुद टीचर की नौकरी की।
एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई ले आया, लेकिन उनके लिए यहां भी रास्ता आसान नहीं था। उन्हें महज एक रोल पाने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बताया था- मुझे मुंबई में छोटे-छोटे ऐड में काम करने का मौका मिला। वे महीने में करीब 10 हजार रुपए कमा लेते हैं लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता था।
उन्होंने बताया था- कई बार मेरे पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में मैं अपने दोस्तों को फोन करके पूछता था कि क्या मैं उनके घर खाना खाने आ सकता हूं। लंबे संघर्ष के बाद उनकी किस्मत खुली और उन्हें फिल्म लव, सेक्स और धोखा मिली। और इस फिल्म ने उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए।
पहली फिल्म के लिए उन्हें 16 हजार रुपए फीस मिली थी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वे एक फिल्म के लिए चार से पांच करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने रागिनी एमएमएस, शैतान, गैंग ऑफ वासेपुर 2, काई पो चे, शाहिद, न्यूटन, बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों में काम किया। शाहिद के लिए उनको राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म हम दो हमारे दो रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थी। उनकी अपकमिंग फिल्में बधाई हो-2, स्वागत है, हिट, भीड़, स्त्री 2, लाइफ इन ए मेट्रो सीक्वल है।
राजकुमार राव पिछले 10 साल से पत्रलेखा को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब कपल धूमधाम से शादी रचाने के लिए तैयार है। पहले बताया गया था कि कपल राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे चंडीगढ़ में सात फेरे लेंगे।
ये भी पढ़ें -
रिश्ते में Akshay Kumar की मौसी सास लगती थी ये हीरोइन, जीजा की वजह से अधूरी रह गई इनकी लव स्टोरी
Rajkummar Rao Patralekha Wedding: अपनी दुल्हन को स्पेशल गिफ्ट देंगे राजकुमार राव, यहां लेंगे 7 फेरे
बिना मेकअप इस हालत में दिखी Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma की दयाबेन, पहचानना भी हुआ मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।