
मुंबई। पिछले कुछ महीने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। पोर्नोग्राफी केस में पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तार के बाद से ही शिल्पा शेट्टी लगातार मीडिया और उसके तीखे सवालों का सामना कर रही थीं। हालांकि, अब शिल्पा इन सबसे उकता गई हैं और यही वजह रही कि एक मीडिया रिपोर्टर ने जब उनसे पति राज कुंद्रा को लेकर सवाल किया तो वो बुरी तरह भड़क उठीं। शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने शिल्पा से उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ा सवाल किया। इस पर शिल्पा शेट्टी भड़कते हुए कहती हैं - क्या मैं राज कुंद्रा जैसी दिखती हूं? शिल्पा ने कहा- 'मैं राज कुंद्रा हूं क्या? मैं उसकी तरह लगती हूं? नहीं-नहीं मैं कौन हूं? शिल्पा आगे कहती हैं कि उन्हें लगता है कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर आपको ना तो कभी शिकायत करनी चाहिए और ना ही किसी तरह की सफाई देनी चाहिए। हालांकि, ये कहते हुए शिल्पा हंसने लगती हैं।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की हाल ही में जमानत हुई है और अब वो जेल से बाहर आ चुके हैं। हालांकि, इससे पहले राज कुंद्रा केस में मुंबई पुलिस ने 1500 पन्नों की एक चार्जशीट दाखिल की है जिसमें शिल्पा का बयान भी दर्ज किया गया है। शिल्पा ने इस मामले में कहा था कि उन्हें अपने पति के इस काम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि वो अपने काम में बिजी रहती थीं।
19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा :
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था। बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshot नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज
ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया
ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।