अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने के मामले में शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2021 2:16 AM IST / Updated: Jul 20 2021, 07:58 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्मों (Porn Films Case) से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने कुंद्रा को 19 जुलाई की रात को ही गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि वह इस के प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में सामने आए है और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत है। हालांकि उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला
इस साल फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच (mumbai crime brach) में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही पुलिस ने लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने राज कुंद्रा से पहले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं आरोपियों के बयान और टेक्नीकल एविडेंस के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त ने एक बयान में कहा कि इस मामले में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता हैं।

Latest Videos

इस तरह लड़कियों से करवाया जाता था अश्लील काम
पुलिस की जांच में पता चला है, कि मुंबई के मलाड वेस्ट में मढ गांव में एक किराये के बंगले में अश्लील फिल्मों को शूट किया जाता था। जहां पर भोली-भाली और जरूरतमंद लड़कियों को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में काम देने के लालच में उनसे घिनौना काम करवाया जाता था। एपीआई लक्ष्मीकांत सालूखे ने जब इस बंगले पर छापा मारा था, तब भी यहां अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही थी। बता दें कि भारत में पोर्न बैन है, इसलिए उन्होंने ब्रिटेन में रह रहे अपने भाई ने वहीं केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया। इस कंपनी का विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि भारत के साइबर लॉ से बच सकें।

पहले भी फंस चुके है आरोपों में 
राज कुंद्रा एक मशहूर बिजनेसमैन हैं। वह रियल एस्टेट, माइनिंग, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, स्टॉक मार्केट, गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी समेत कई बिजनेस से जुड़े हैं। इसके अलावा वह जेएल स्ट्रीम नामक ऐप और इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के भी मालिक थे। हालांकि 2013 में, उनसे दिल्ली पुलिस ने भारतीय क्रिकेट को प्रभावित करने वाले सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग कांड के संबंध में पूछताछ की थी। उस समय भी उनके नाम सुर्खियों में रहा था। इसके बाद मॉडल पूनम पांडे ने उन पर और उनके सहयोगी के खिलाफ उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, इस मामले में उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की और उन्होंने 2012 में अपने पहले बच्चे, बेटे वियान राज कुंद्रा को जन्म दिया। दोनों ने पिछले साल सरोगेसी के जरिए समीशा नाम की एक बेटी को जन्म दिया। 

ये भी पढ़ें- KBC 13: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया कौन बनेगा करोड़पति का फर्स्ट प्रोमो, बोले- वापस आ रहे हैं केबीसी पर

शाहिद कपूर के मौसा लगते हैं नसीरुद्दीन शाह, 8 साल छोटी दूसरी बीवी की वजह से आपस में रिश्तेदार हैं दोनों

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |