- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहिद कपूर के मौसा लगते हैं नसीरुद्दीन शाह, 8 साल छोटी दूसरी बीवी की वजह से आपस में रिश्तेदार हैं दोनों
शाहिद कपूर के मौसा लगते हैं नसीरुद्दीन शाह, 8 साल छोटी दूसरी बीवी की वजह से आपस में रिश्तेदार हैं दोनों
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) 71 साल के हो गए हैं। 20 जुलाई, 1949 को यूपी के बाराबंकी में जन्मे नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में आई फिल्म निशांत से करियर की शुरुआत की थी। नसीर 45 साल के करियर में अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि उनकी पहली शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से हुई थी। उस दौरान नसीर 19 तो परवीन 35 साल की थीं। शादी के एक साल बाद जोड़ी की बेटी हीबा का जन्म हुआ। हालांकि इसके बाद जल्द ही परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा मां के साथ ईरान चली गई थीं। 8 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी कर बने शाहिद के मौसा..

8 साल छोटी रत्ना से की शादी :
परवीन के अलग होने के कुछ साल बाद नसीर एक्ट्रेस रत्ना पाठक के करीब आए। 1957 में जन्मीं रत्ना नसीरुद्दीन से 8 साल छोटी हैं। 1982 में रत्ना की मां दीना पाठक के घर पर जोड़ी ने करीबियों की मौजूदगी में रजिस्ट्रर्ड मैरिज की थी।
रत्ना से शादी कर शाहिद के मौसा बने नसीर :
रत्ना पाठक एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बड़ी बहन हैं और सुप्रिया एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली मां हैं। इस रिश्ते से रत्ना पाठक शाहिद कपूर की मौसी और नसीर उनके मौसा लगते हैं। शाहिद के पिता पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से दूसरी शादी की है। उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम हैं और शाहिद उन्हीं के बेटे हैं।
37 साल से साथ हैं नसीर और रत्ना :
अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने वाली नसीर और रत्ना की जोड़ी पिछले 38 सालों से साथ है। रत्ना ने नसीर से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था। रत्ना से शादी के कुछ वक्त बाद नसीर की पहली पत्नी परवीन की डेथ हो गई थी, जिसके बाद बेटी हीबा वापस इंडिया में इनके साथ रहने लगी। हीबा की परवरिश नसीर-रत्ना के दोनों बेटों इमाद और विवान के साथ ही हुई है।
एक प्ले के दौरान नसीर से मिली थीं रत्ना पाठक :
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 1975 में नसीर की रत्ना पाठक से पहली मुलाकात हुई थी। दोनों सत्यदेव दुबे का प्ले संभोग से सन्यास तक प्ले कर रहे थे और इसी दौरान नसीरुद्दीन शाह और उस वक्त FTII की स्टूडेंट रत्ना पाठक की दोस्ती हो गई।
पिछले रिश्ते से उबरने की कोशिश में थे नसीर :
इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया था कि चीजें कुछ इस तरह बदलीं कि पहले दिन वो बस दोस्त थे और दूसरे दिन वो एक-दूसरे के साथ अलग-अलग जगहों पर जाने लगे। नसीरुद्दीन तब अपने पिछले रिश्ते से उबरने की कोशिश कर रहे थे और इसमें रत्ना किसी दवा का काम कर रही थीं।
शुरुआत में रत्ना के साथ लिव इन में रहे नसीर :
दोनों के धर्म अलग थे, लेकिन ये सब कभी भी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया। दरअसल, नसीरुद्दीन परवीन से अलग रह रहे थे, लेकिन उन्होंने तलाक नहीं लिया था, इसलिए शुरुआत में उन्होंने रत्ना से शादी नहीं की थी। बल्कि दोनों ने लिव इन में रहना शुरू कर दिया था।
अप्रैल, 1982 में दोनों हमेशा के लिए एक हो गए :
1 अप्रैल, 1982 को दोनों ने रत्ना की मां के घर पर शादी कर ली और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। एक्ट्रेस ने शादी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि तब सिर्फ दोनों के माता-पिता और उनके कुछ करीबी दोस्त ही वहां मौजूद थे।
नसीरुद्दीन शाह ने इन प्रमुख फिल्मों में किया काम :
नसीरुद्दीन ने अपने करियर में जिन प्रमुख फिल्मों में काम किया, उनमें हम पांच (1980), उमराव जान (1981), बाजार (1981), कर्मा (1986), हीरो हीरालाल (1988), त्रिदेव (1989), विश्वात्मा (1991), मोहरा (1994), सरफरोश (1999), इकबाल (2005), अ वेडनेसडे (2008), इश्किया (2010), डेढ़ इश्किया (2014), बेगम जान (2017) और द ताशकंद फाइल्स (2019) प्रमुख हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।