सिंगर केके के बच्चों ने रीक्रिएट किया 'यारों...', शान और पापोन समेत कई सिंगर्स ने दिया ट्रिब्यूट

मशहूर दिवंगत सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने गानों के जरिए वे बरसों तक याद किए जाएंगे। कुछ इसी तरह उन्हें याद करते हुए उनके बच्चों और बॉलीवुड के कुछ मशहूर सिंगर्स ने उनके मशहूर गाने 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' को रीक्रिएट किया है।

एंटरटेनमेट डेस्क. दो महीने पहले महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले सिंगर केके (KK) अपने गानों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। फैंस, फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक वर्ल्ड अभी तक उनके निधन के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। इसी बीच केके के बच्चों ने उनका आइकॉनिक गाना 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन...' को रीक्रिएट किया है। उनके बेटे कुणाल कृष्णा और बेटी तमारा कृष्णा ने शान (Shaan), बेनी दयाल (Benny Dayal), पापोन (Papon), लेस्ली लुईस (Leslee Lewis) और ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) के साथ मिलकर इस गाने को रिक्रिएट किया है। इस गाने को उन्होंने ट्रिब्यूट वर्जन नाम दिया गया है। गाने को खास तौर पर फ्रेंडशिप डे के मौके पर जारी किया गया है। बता दें कि केके का यह गाना दोस्ती का एंथम बन चुका है। इसे म्यूजिक इंडस्ट्री के आइकॉनिक गानों में गिना जाता है।

बच्चों के साथ परफॉर्म करना थी आखिरी इच्छा
इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तमारा और कुणाल ने कैप्शन में लिखा, 'हम आप सभी के लिए 'यारों' का यह रीक्रिएटेड वर्जन लाने के लिए एक्साइटेड हैं। केके हमेशा से अपने बच्चों के साथ रिकॉर्ड और परफॉर्म करना चाहते थे। अब हम कुछ इस तरह से उनकी इच्छा पूरी कर रहे हैं।'

Latest Videos

 

वीडियो में नजर आई ओरिजनल फुटेज
इस रिक्रिएट सॉन्ग के वीडियो को केके के बच्चों ने उन्हीं के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत केके की ओरिजनल क्लिप से होती है जिसमें वह यह गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। फिर उनके बेटी और बेटे तमारा और कुणाल गाते हैं। बाद में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स पापोन, शान, बेनी दयाल और ध्वनि भानुशाली (Dhavni Bhanushali) भी इस गाने को गाते हुए नजर आते हैं।

होटल में बेहोश होकर गिर पड़े थे
हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायलम, मराठी, बंगाली और गुजराती समेत कई भाषा में हजारों गाने गाने वाले केके को साल 1999 में रिलीज हुए म्यूजिक एलबम 'पल' से पहचान मिली थी। इस साल 31 मई को 53 साल की उम्र में कोलकाता के उल्टाडांगा में कंसर्ट करने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वे कंसर्ट हॉल से निकलकर होटल तक पहुंचे, जहां वे बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

और पढ़ें...

भारतीय राष्ट्रगान गाकर 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन

शॉर्ट ड्रेस में आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, रणबीर कपूर संग 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन पर जुटीं

स्विमसूट में सुष्मिता को देख ललित मोदी ने किया ऐसा कमेंट, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'चचा प्यार में पगला गए हैं'

29 years of Khal Nayak: घई ने माधुरी संग किया था ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, आमिर निभाना चाहते थे लीड रोल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी