Hrithik Roshan नहीं करेंगे इस बार साउथ कि फिल्म को ठुकराने की भूल,KGF 3 में यश के साथ आएंगे नजर !

Published : May 27, 2022, 04:32 PM IST
Hrithik Roshan नहीं करेंगे इस बार साउथ कि फिल्म को ठुकराने की भूल,KGF 3 में यश के साथ आएंगे नजर !

सार

ऋतिक रोशन 'केजीएफ 3'में नजर आएंगे इसे लेकर कयास लगने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्माता ने इसे लेकर ऋतिक रोशन को अप्रोच किया है। अगर ये बात सही हुई तो बॉलीवुड के हैंडसम हंक यश के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब केजीएफ के निर्माता इसके अगले पार्ट को बनाने की तैयारी में लग गए हैं। केजीएफ 2 के निर्देशक प्रशांत नील अभी 'सलार' के निर्माण में जुटे हुए हैं। इसके बाद वो केजीएफ 3 के बनाने में लगेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कास्टिंग पर काम अभी से शुरू हो चुका है। खबर है कि ऋतिक रोशन को मूवी में लेने के लिए अप्रोच किया जाएगा। 

फिल्म के निर्माता विजय  किर्गंदुर से ऋतिक रोशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया। हालांकि उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि केजीएफ के अगले पार्ट के लिए ऋतिक रोशन को लेने की नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि  डेट्स फाइनल करने के बाद हम मूवी की स्‍टारकास्‍ट फाइनल कर पाएंगे। उसी वक्त कलाकार को कास्ट करने का प्रोसेस शुरू होगा। यह सबकुछ इस पर निर्भर करता है कि तीसरे पार्ट पर काम कब शुरू होगा।

केजीएफ 3 बनाने का कोई डेट फिक्स्ड नहीं

उन्होंने यह भी साफ किया कि केजीएफ 3 इस साल नहीं बन रही है। हमने कुछ प्‍लानिंग की है लेकिन प्रशांत नील इस समय सालार में बिजी है। वहीं यश अपनी नई फिल्म की घोषणा करने वाले हैं। हम चाहते हैं कि सही समय पर एक साथ आए और केजीएफ 3 पर काम शुरू करें। जब वो दोनों फ्री हो। तीसरे पार्ट को लेकर अभी हमारे पर कोई फिक्स्ड डेट नहीं है।

बता दें कि केजीएफ 2 में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन नजर आए हैं। मूवी में संजय दत्त विलेन के किरदार में हैं। मूवी ने  6 हफ्तों में वर्ल्डवाइल्ड करीब 1230 .37 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

ऋतिक रोशन ने बाहुबली का ऑफर ठुकराया था

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन ने पहले भी साउथ की मूवी ठुकरा चुके हैं। एसएस राजामौली ने बाहुबली के लीड रोल के लिए ऋतिक रोशन को ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद यह रोल प्रभास को मिली थी। इस मूवी के दोनों पार्ट सुपरहिट साबित हुए थे।

और पढ़ें:

कौन है Manjusha Niyogi जिसने दोस्त की मौत के 2 दिन बाद कर ली सुसाइड, 7 Photos में देखें उनकी Life

एक और बंगाली एक्ट्रेस ने फंदे पर लटक कर दी जान, मृतक बिदिशा डे मजूमदार से जुड़ रहा कनेक्शन!

हिना खान और हेली शाह ने बॉलीवुड की काली करतूतों की खोली पोल, कांस में भेदभाव को लेकर कही ये बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी