जैकलीन और नोरा फतेही के अलावा इन 3 हीरोइनों को भी महंगे गिफ्ट दे चुका है ठग Sukesh Chandrashekhar

200 करोड़ की ठगी में फंसा सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। रंगदारी वसूलने के मामले में जेल में कैद सुकेश को लेकर अब एक और नया खुलासा हुआ है। सुकेश ने जैकलीन और नोरा के अलावा बॉलीवुड की तीन और एक्ट्रेस को गिफ्ट्स दिए थे।

मुंबई। 200 करोड़ की ठगी में फंसा सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। रंगदारी वसूलने के मामले में जेल में कैद सुकेश को लेकर अब एक और नया खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच से पता चला है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के अलावा तीन और एक्ट्रेस को अपना निशाना बनाने की कोशिश की थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने सारा अली खान (Sara Ali Khan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी। सुकेश ने इन तीनों एक्ट्रेस को भी महंगे गिफ्ट दिए थे। इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को कई लग्जरी गिफ्ट दिए थे। दोनों की इंटीमेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को करोड़ों की लग्जरी कार गिफ्ट की थी और इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था।

Latest Videos

ईडी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को गोल्ड और डायमंड की जूलरी, 4 पार्शियन बिल्ली, 52 लाख का घोड़ा समेत कई महंगे गिफ्ट दिए थे। इस मामले में पिछले साल श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का भी नाम आया था। बता दें कि अब इस केस में सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर का नाम सामने आने के बाद ईडी इनसे कभी भी पूछताछ कर सकता है। 

फरवरी, 2017 में पहली बार सुकेश से मिली थीं जैकलीन : 
ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने चंद्रशेखर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी खुलासा किया है। जैकलीन ने कहा था- मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं। अगस्त 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली। उन्होंने मुझे बताया कि वो सन टीवी के मालिक हैं और जयललिता की पॉलिटिकल फैमिली से हैं। जैकलीन के अलावा सुकेश ने नोरा फतेही को भी महंगे गिफ्ट दिए थे, जिनमें एक बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है। मनी लांड्रिंग मामले में ED ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था। पिंकी ने ही सुकेश को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था।

ये है मामला : 
23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था। 

ये भी पढ़ें :
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू

करण सिंह ग्रोवर को इस अभिनेत्री ने भरी महफिल में मारा था थप्पड़, आज बिपाशा बसु के साथ जी रहे हसीन जिंदगी

जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी

Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...