तो क्या OTT पर डेब्यू करने जा रहे Suniel Shetty, Netflix की वेब सीरिज में इस धांसू रोल में आएंगे नजर

Published : Jan 12, 2022, 09:56 AM ISTUpdated : Jan 12, 2022, 10:22 AM IST
तो क्या OTT पर डेब्यू करने जा रहे Suniel Shetty, Netflix की वेब सीरिज में इस धांसू रोल में आएंगे नजर

सार

बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों में काम करने वाली सुनील शेट्टी को लेकर खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे ओटीटी पर डेब्यू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों में काम करने वाली सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को लेकर खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे ओटीटी पर डेब्यू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वे नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज में अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिलहाल दोनों के बीच बात चल रही है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो ये नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी वेब सीरिज होगी। ये सीरिज 1960 से लेकर 1980 के बीच मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी, जिसमें सुनील शेट्टी माफिया बॉस वरदराजन मुदलियार का किरदार निभाएंगे। वर्धाभाई उर्फ ​​वर्धा, जिन्होंने हाजी मस्तान और करीम लाला के साथ 60 और 80 के दशक के बीच मुंबई पर राज किया था। आपको बता दें कि सुनील से पहले सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी है। 


31 की उम्र में किया था डेब्यू
सुनील शेट्टी ने 31 साल की उम्र में 1992 में फिल्म बलवान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती लीड रोल में थी। इस फिल्म से इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक्शन हीरो के तौर पर हुई थी। सुनील की पहली ही फिल्म हिट रही थी। 90 के दशक में उन्होंने एक के बाद लगातार हिट फिल्में दी थी। उन्होंने वक्त हमारा है, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी-किशन, कृष्णा सपूत, बॉर्डर जैसी हिट फिल्मों में काम किया। सुनील ने फिल्म में लीड हीरो के अलावा विलेन का रोल भी प्ले किया। वे 2001 में आई फिल्म धड़कन में निगेटिव में किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।


करोड़ों का बिजनेस
बता दें कि सुनील शेट्टी सिर्फ फिल्मों से ही कमाई नहीं करते हैं। उनका करोड़ों का बिजनेस है। वे फिटनेस फ्रीक है इसलिए उन्होंने फिटर नाम की एक ऑनलाइन फिटनेस चैन 2019 से इन्वेस्ट करना शुरू किया। इसके फाउंडर जीतेंद्र चौकसे है, जिन्होंने 2016 में इस ऑनलाइन चैन की शुरुआत की थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि सुनील शेट्टी ने इंडिया के लीडिंग फिटनेस रियलिटी शो बिगेस्ट लॉसर जीतेगा और इंडियाज असली चैम्पियन है दम को होस्ट किया था। सुनील शेट्टी ने गद्दार, टक्कर, कहर, विनाशक, आक्रोश, हमसे बढ़कर कौन, रिफ्यूजी, कुछ खट्टा कुछ मिठा, प्यार इश्क मोहब्बत, जानी दश्मन, कांटे, मैं हूं ना, हलचल, दीवाने हुए पागल, चुप चुपके, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, दे दनादन जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत

Amrish Puri Death Anniversary: अमरीश पुरी जिसकी आवाज से कांपते थे लोग, उन्हें आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

Sakshi Tanwar Birthday: साक्षी तंवर ने राम कपूर संग पार कीं रोमांस की सारी हदें, इस सीन ने बटोरी सुर्खियां

Corona की वजह से ये सेलेब्स हुए अपने बच्चों से दूर, सुमोना चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा इमोशनल करने वाला नोट

Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात

Aamrapali Dubey Birthday: कभी इतनी दुबली पतली दिखती थीं आम्रपाली, मिलिए भोजपुरी की 10 खूबसूरत हीरोइन से

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़
Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस