2 बेटियों के बाद 46 की Sushmita Sen बनी बेटे की मां, दिखाई लाडले की पहली झलक, एक साथ दिखे सभी

Published : Jan 13, 2022, 07:33 AM IST
2 बेटियों के बाद 46 की Sushmita Sen बनी बेटे की मां, दिखाई लाडले की पहली झलक, एक साथ दिखे सभी

सार

 46 साल की सुष्मिता सेन एक बार फिर मां बन गई है। उन्होंने 2 बेटियों के बाद अब एक बेटे गोद लिया और उसकी पहली झलक दिखाई। हालांकि, उन्होंने बेटे को गोद लेने के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है। 

मुंबई. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अच्छे से जानती है कि लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है। हाल ही में वे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) से ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में आई थी। एक फिर भी वे चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, 46 साल की सुष्मिता एक बार फिर मां बन गई है। आप समझ रहे होंगे कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें तो आई नहीं। तो आपको बता दें कि उन्होंने एक बेटे को गोद लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2 बेटियों के बाद अब एक बेटे गोद लिया और उसकी पहली झलक दिखाई। हालांकि, उन्होंने बेटे को गोद लेने के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बेटे को पैपराजी से इंट्रोड्यूज कराती नजर आ रही है। वीडियो में वो कह रही हैं, माई गॉड सन आलसो कम। यलो टीशर्ट, ब्लू जीन्स और रेड मास्क में मासूम से बच्चे को देख सुष्मिता काफी खुश दिख रही हैं।


2 बेटियों को ले रखा है गोद
आपको बता दें कि सुष्मिता ने पहले ही दो बेटियों को गोद ले रखा है। सुष्मिता ने सिंगल पेरेंट बनकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया, जिनके नाम रिने और एलीशा हैं। सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद रिने को ये बात बताई थी कि उन्होंने उसे गोद लिया था। सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने एक खेल के जरिए रिने को ये बात बताई थी। बता दें कि सुष्मिता ने रिने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था। जब सुष्मिता ने रिने को गोद लिया था तो वो 25 साल की थीं और एक्ट्रेस ने शादी भी नहीं की थी। ऐसे में लोग उन्हें लेकर बातें बनाने लगे थे कि अब उनसे शादी कौन करेगा। लेकिन, सुष्मिता सेन ने हार नहीं मानी और अपनी दोनों बेटियों की सिंगल पेरेंट के तौर पर परवरिश की है।


रिलेशनशिप पर सुष्मिता ने कही ये बात 
सुष्मिता सेन ने कुछ दिनों पहले ही खुद से 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया। अपनी रिश्ते और ब्रेकअप पर बात करते हुए सुष्मिता ने कहा था- मेरे लिए करीब होना बहुत बड़ी बात है। जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, तो आपके साथ जुड़ा हुआ व्यक्ति भी लोगों की नजरों में होता है। क्योंकि तुमने उन्हें वहीं रखा है। इसलिए, उसकी या आपकी जिंदगी के लिए यह उचित नहीं है कि हर कोई कुछ महसूस करे या यह सोचे कि यह एक रिलेशनशिप है।


- सुष्मिता सेन ने आगे कहा था- अपनी उम्र में अगर मैं बैठकर भयानक चीजों के बारे में सोचना शुरू कर दूं, तो यह सच में मुझे लगेगा कि मैंने अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लिया है। मैंने हर रिश्ते से बहुत कुछ सीखा है। सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्या के अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड नॉमिनेशन और आर्या 2 की सफलता के बाद अब वो जल्द ही आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी।

 

ये भी पढ़ें
इस हीरोइन के साथ बोल्ड सीन से चर्चा में आए थे टार्जन के हीरो Hemant Birje, इन 2 खूबियों के चलते मिला था काम

Guru @ 15: इसी फिल्म से करीब आए थे Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai, नकली अंगूठी पहनाकर किया था प्रपोज

Arun Govil Birthday: 2 बच्चों के पिता हैं TV के राम, बेटी कर रही जॉब तो बेटे की हो चुकी शादी; ऐसी है Family

Amrish Puri Anniversary: सिर्फ इस शौक को पूरा करने बॉलीवुड के विलेन ने छोड़ दी थी 21 साल पुरानी नौकरी

Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत

Amrish Puri Death Anniversary: अमरीश पुरी जिसकी आवाज से कांपते थे लोग, उन्हें आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar 2 के बजट का खुलासा, 2026 की 6 सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एक ये भी
Dhurandhar Box Office: 'द राजा साब' भी नहीं रोक पाई 'धुरंधर' का तूफ़ान, 37वें दिन की इतनी कमाई