शख्स ने कहा 'मूर्खता का प्रदर्शन मत करो' तो एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब, शिक्षा पर उठाए सवाल

स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी से राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अक्सर उन्हें अपने ट्वीट के लिए ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। वो कइयों का जवाब देती हैं तो कइयों को नजरअदांज भी कर देती हैं। ऐसे में उन्होनें फिर से यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 6:49 AM IST / Updated: May 22 2020, 03:56 PM IST

मुंबई. स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी से राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अक्सर उन्हें अपने ट्वीट के लिए ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। वो कइयों का जवाब देती हैं तो कइयों को नजरअदांज भी कर देती हैं। ऐसे में उन्होनें फिर से यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, हाल ही में स्वरा ने मजदूरों की मदद के लिए डिटेल भरने के लिए एक फॉर्म ट्वीट किया, जिसमें लिखा था जो भी श्रमिकों को जानता है और वो घर जाना चाहता है उसकी डिटेल यहां भरें। जिसे बिना ध्यान से पढ़े ही कइयों ने एक्ट्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया था, जिसका जवाब अब स्वरा ने दिया है। 

स्वरा ने किया था ये ट्वीट

Latest Videos

लॉकडाउन में मजदूरों की मदद के लिए स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होनें लिखा था, 'अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस-पास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिकों को जानते हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापिस जाना है, तो उनके नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी वह कहां हैं, ये सब डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!'

वहीं, स्वरा भास्कर के इसी ट्वीट को बिना ध्यान से पढ़े एक यूजर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करता है। एक्ट्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शख्स ने लिखा,'मूर्खता का प्रदर्शन मत करो स्वरा, ट्विटर पर कौन मजदूर होगा?' 

 

स्वरा ने यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब 

स्वरा ने इस यूजर के जवाब को जब देखा तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और इस जवाब में हाजिरजवाबी देते हुए स्वरा बोलीं-'ट्वीट दोबारा पढ़ो वकील साहिब। जाहिल तो नहीं होंगे अगर वकील हो!!!!!!!! लिखा है कि अगर आप किसी श्रमिक को जानते हैं। फालतू की नुख्ता चीनी करने की जगह किसी मजदूर का फॉर्म ही भर दो!!!!'

इसके साथ ही स्वरा के फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी किया और अपने-अपने रिएक्शन्स दिए। एक यूजर ने स्वरा की तरफदारी करते हुए उस वकील यूजर के लिए लिखा, 'सच में वकालत की डिग्री है आपके पास या फिर मोदी और ईरानी वाली डिग्री है?' तो उस यूजर ने भी कड़क अंदाज में जवाब दिया और कहा- 'RTI मांग लें, पता चल जाएगा।' तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा- 'व्हाट्सएप से अब llb भी होने लगी क्या?' इसके अलावा एक ने लिखा- 'भाई तू तो वकीलों का नाम डुबो रहा है।'

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?