'डिस्गस्टिंग है क्रिकेटर ऋषभ पंत का यह विज्ञापन', फिल्म मेकर ने क्यों बताया इसे अपमानजनक

Published : Dec 10, 2022, 01:36 PM ISTUpdated : Dec 10, 2022, 09:30 PM IST
'डिस्गस्टिंग है क्रिकेटर ऋषभ पंत का यह विज्ञापन', फिल्म मेकर ने क्यों बताया इसे अपमानजनक

सार

फिल्म मेकर हंसल मेहता ने इसे "यह एक डिस्गस्टिंग और अपमानजनक है। अपने आप को पिंप करें लेकिन  कला और इसकी रिच ट्रेडीशन की कीमत पर नहीं। मैं डिमांड करता हूं कि @ Dream11 इसे वापस लें । 

एंटरटेमेंट डेस्क: फिल्म निर्माता हंसल मेहता क्रिकेटर ऋषभ पंत ( Rishab Pant ) की ड्रीम 11 ( Dream 11)  के एक नए ऐड से निराश हैं । इसमें, ऋषभ को शास्त्रीय गायन को मज़ाकिया अंदाज़ में परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है। भारत में प्रचलित और बेहद अनोखी  शास्त्रीय संगीत की इस कला को ऋषभ पंत  मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं। हंसल ने इसे 'डिस्गस्टिंग और अपमानजनक' करार दिया है।

ऋषभ पंत के ऐड पर फिल्म मेकर ने जताया ऐतराज़
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने इसे "यह एक डिस्गस्टिंग और अपमानजनक है। अपने आप को पिंप करें लेकिन  कला और इसकी रिच ट्रेडीशन की कीमत पर नहीं। मैं डिमांड करता हूं कि @ Dream11 इसे वापस लें, ”हंसल ने अपने ट्वीट में लिखा । ऐड में ऋषभ पंत को यह सोचते हुए दिखाया गया है कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते। फिर यह एक  शास्त्रीय गायक (classical singer ) के रूप में खुद को परफॉर्म करते हुए ऋषभ एक इमेजेनेशन बैकग्राउंड दिखाता है । हालांकि, वह माइक के सामने शास्त्रीय सिंगर को विकेटकींपिग परफॉर्म करते हुए दिखते हैं। वह बेहद बेसुरा गाते हैं। 

हंसल मेहता ने ट्वीट कर जताई नाराज़गी  

 


राइटर मुनीश भारद्वाज ने दिया जवाब

इस पर राइटर मुनीश भारद्वाज ने हंसल को जवाब दिया कि इस ऐड में अच्छी भावना भले ही ना हो, तब भी इसे वापस लेने की जरुरत नहीं है, इसका टेस्ट बुरा हो सकता है। लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तब तक होती है, जब तक कि यह हिंसा या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही है। साथ ही, कला और इसकी समृद्ध परंपराएं हमेशा बरकरार रहेंगी, लेकिन इस तरह के मूर्खतापूर्ण विज्ञापनों को सेकेंडों में भुला दिया जाएगा।

वहीं हंसल ने जवाब दिया, "बिल्कुल मुनीश। आपको ऐसा सोचने का पूरा अधिकार है। मैं आहत हूं और मुझे ऐसा कहने का अधिकार है। 

ये भी पढ़ें- 
5 PHOTOS में देखें आखिर बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को देखकर क्यों हो रहा लोगों को कन्फ्यूजन
विजय-अजित-चिंरजीवी की होगी BOX OFFICE पर जबरदस्त भिंड़त, एक साथ रिलीज हो रही तीनों की
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस एक्ट्रेस से की बेइंतहा मोहब्बत, पूनम से शादी के बाद भी नहीं छोड़ा था पहली वाली का पीछा
पवन कल्याण के क्रेजी फैंस ने इस वजह से सुसाइड करने की दी धमकी, देखें डिटेल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार