कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर है कि लड़कीवालों की तरफ से बरातियों के स्वागत की खास तैयारी की गई है। बरातियों के स्वागत में करीब 100 खानसामा लगाए है, जो एक से बढ़कर एक डिश तैयार कर रहे हैं।
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक सिर्फ उनकी ही शादी की बात कर रहा है। बता दें कि कपल की शादी की रस्में मंगलवार रात संगीत सेरेमनी से शुरू होगी। उनकी शादी से जुड़े हर फंक्शन राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी बीच खबर है कि लड़कीवालों की तरफ से बरातियों के स्वागत की खास तैयारी की गई है। आपको जानकर हैरानी होगी बरातियों के स्वागत में करीब 100 खानसामा लगाए है, जो एक से बढ़कर एक डिश तैयार कर रहे हैं। ये सभी हलवाई रविवार को वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं सभी के ठहरने के लिए भी धर्मशाला बुक की गई है। शादी के हर फंक्शन में के लिए स्पेशस मेन्यू सेट किया गया है।
ब्रेकफास्ट से डिनर तक, सबकुछ है स्पेशल
कैट-विक्की की शादी से जुड़ी कई सारी जानकारियां धीरे-धीरे लीक हो रही है। अब शादी से जुड़े मेन्यू की डिटेल भी सामने आई है। सामने जो लिस्ट आई है उसे देखकर कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएगा। दरअसल, शादी में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक स्पेशल मेन्यू सेट किया गया है, ताकि गेस्ट को हर तरह की डिशेज खाने का मौका मिले। रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नाटक से फ्रेश सब्जियां मंगाई गई हैं लेकिन कुछ सब्जियां और फ्रूट्स विदेश से भी मंगवाए गए हैं, जिनमें थाइलैंड का मशरूम और फिलिपीन्स का एवोकाडो भी शामिल है। पेरीपेरी पनीर, टॉर्टिला वेफर्स, स्पिनच कॉर्न, काल स्लो सैलेड, ब्रोकली सैलेड, टोफू सैलेड जैसी इंटरनेशनल कुजीन का मजा भी गेस्ट ले सकेंगे।
कचौरी, दही भल्ला और फ्यूजन चाट के लाइव स्टॉल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की-कैटरीना की शादी में खाने में कचौरी, दही भल्ला और फ्यूजन चाट के लाइव स्टॉल शामिल होंगे। उत्तर भारतीय व्यंजन जिनमें कबाब और मछली की थाली शामिल होगी। दाल बाटी चूरमा जैसे पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन जो लगभग 15 प्रकार की दाल बनाते हैं, वो भी गेस्ट को परोसे जाएंगे। इतना ही नहीं एक नीले और सफेद रंग का 5 टियर टिफनी वेडिंग केक भी शादी का मख्य आकर्षण होगा, जिसे इटली के एक शेफ द्वारा तैयार किया जा रहा है। मेहमानों के लिए पान और गोल गप्पे और अन्य इंडियन डिशेज के अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे।
- मंगलवार रात होने वाली संगीत सेरेमनी के लिए पूरे फोर्ट को शानदार रोशनी से सजा दिया गया। ये रोशनी आने वाले 4 दिनों तक ऐसी ही जगमगाती रहेगी। बता दें कि संगीत सेरेमनी के साथ ही दुल्हन कैटरीना के हाथों में दूल्हे के नाम की मेहंदी भी रचाई जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना की शादी में करीब 400 लड़कियों और महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचने वाली है। मेहंदी सेरेमनी की गाला नाइट के लिए करीब 400 मेहंदी के हर्बल कोन विवाह स्थल पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी