Vikram Vedha Trailer Release: 3 मिनट का ट्रेलर देखकर ट्रोलर्स भी हुए फैन, बोले ऋतिक ने तो आग ही लगा दी

Published : Sep 08, 2022, 02:21 PM ISTUpdated : Sep 08, 2022, 02:44 PM IST
Vikram Vedha Trailer Release: 3 मिनट का ट्रेलर देखकर ट्रोलर्स भी हुए फैन, बोले ऋतिक ने तो आग ही लगा दी

सार

इस साल की मचअवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि टीजर देखने के बाद जो ट्रोलर्स ऋतिक रोशन और इस फिल्म को ट्रोल कर रहे थे। वो ही अब इसके ट्रेलर को देखने के बाद तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में एक्शन के साथ डायलॉग बाजी का भी जबरदस्त डोज मिला है। ट्रेलर में ऋतिक और सैफ के अलावा राधिका आप्टे, शारिब हाशमी और रोहित सराफ जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पर उससे पहले यहां जानिए कैसा है फिल्म ट्रेलर...

 

एक्शन, डायलॉग और स्टोरी ही हैं इस फिल्म की जान
बात करें ट्रेलर की तो 2:50 सेकंड के इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन यूपी के कुख्यात डॉन वेधा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम बने सैफ अली खान उन्हें बार-बार पकड़ने की कोशिश करते हैं पर विक्रम हर बार उन्हें कोई न कोई कहानी सुनकर बच निकलता है। कहानी की थीम अच्छाई और बुराई के बीच की नहीं हैं बल्कि यह बताती है कि अच्छा भी कहीं न कहीं बुरा ही है। ट्रेलर के कई सीन्स में ऋतिक दमदार एक्शन करते नजर आए। कुल मिलाकर एक्शन, डायलॉग और स्टोरी ही हैं इस फिल्म की जान

ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स भी हुए फैन
ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही सभी ऋतिक की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। जो फैंस यह कह रहे थे कि वेधा का किरदार ओरिजिनल फिल्म के एक्टर विजय सेतुपति से बेहतर कोई नहीं कर सकता वहीं अब यह कह रहे हैं कि ऋतिक ने तो आग ही लगा दी।

ओरिजिनल फिल्म से हैं कई चेंजेंस
यह फिल्म 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई तमिल फिल्म की रीमेक है। भले ही इसे ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट करने वाली निर्देशक जोड़ी पुष्कर-गायत्री ने ही डायरेक्ट किया है पर इस फिल्म में ओरिजिनल फिल्म से कई चेंजेंस नजर आ रहे हैं। बता दें कि तमिल फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने वेधा और आर. माधवन (R. Madhavan) ने विक्रम का किरदार निभाया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

पढ़ें ये खबरें भी...

विक्रम वेधा ट्रेलर: रिलीज से पहले ही ट्रोल हो रही है फिल्म, जानिए फिल्म के बारे में क्या बोल रहे हैं यूजर्स

करन जौहर के शो पर कटरीना कैफ ने बताया, 45 मिनट में विकी कौशल ने जीत लिया था उनका दिल, जानिए कैसे

रामू की इस हरकत के चलते दोबारा उनसे कभी नहीं मिले आमिर, इस फिल्म के बाद से बना ली थी अवॉर्ड फंक्शंस से दूरी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss