Budget 2022: डायमंड ज्वेलरी पसंद करने वाली महिलाओं को खास तोहफा, पोषण स्कीम्स को रिफार्म्स कर किया जाएगा लांच

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश बजट (Budget 2022) में महिलाओं के लिए तीन योजनाओं पर फोकस किया गया है। वित्त मंत्री ने मंगलवार को संसद में कहा, 'नारी शक्ति' के महत्व को स्वीकार करते हुए 3 योजनाएं शुरू होंगी। 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2022 में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरूआत का ऐलान किया है। पूरे देश में करीब दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही हीरे की गहनों की शौकीन महिलाओं के लिए भी बड़े छूट की घोषणा की है। 

नारी शक्ति के लिए तीन स्कीम्स को किया गया लागू

Latest Videos

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश बजट (Budget 2022) में महिलाओं के लिए तीन योजनाओं पर फोकस किया गया है। केंद्र सरकार ने महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनबाड़ी, पोषण 2.0 योजनाओं को नए स्वरूप में लाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में कहा, 'नारी शक्ति' के महत्व को स्वीकार करते हुए 3 योजनाएं शुरू होंगी। 

देश में आंगनबाड़ी को किया जाएगा अपग्रेड

देश के आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने पेश किए गए बजट में बताया कि देश भर के दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड कर सक्षम आंगनबाड़ी बनाया जाएगा। सीतारमण ने सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए 20,105 करोड़ आवंटित किए। पिछले साल के बजट में मिशन वात्सल्य के लिए 900 करोड़ आवंटित किए गए थे। 
महिला और बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, 2011 की जनगणना के अनुसार, महिलाएं और बच्चे भारत की जनसंख्या का 67.7% हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाली गरीब महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है।

डायमंड पसंद करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी

वित्तीय वर्ष 2022-23 में पेश आम बजट में डायमंड पसंद करने वाली महिलाओं को खास तोहफा मिला है। सरकार ने कटे और पॉलिश डायमंड या रत्नों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 5% घटा दिया है। इससे हीरे के गहने सस्ते होंगे। नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी।

यह भी पढ़ें: 

Budget 2022: देश में खुलेंगी Digital University, पीएम ई-विद्या का 200 चैनल तक होगा विस्तार

Budget 2022 पर बोले PM मोदी-'100 साल की भयंकर आपदा के बीच विकास का नया विश्वास लेकर आया है ये बजट'

Cryptocurrency Tax: सालाना 5 लाख की कमाई पर 1.50 लाख का टैक्‍स, समझें कैलकुलेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts