Budget 2022: 2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी तकनीक कवच के तहत लाया जाएगा: निर्मला सीतारमण

Published : Feb 01, 2022, 12:41 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 12:44 PM IST
Budget 2022: 2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी तकनीक कवच के तहत लाया जाएगा: निर्मला सीतारमण

सार

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद  में केंद्रीय बजट 2022 (Central Budget 2022) पेश किया। 

बिजनेस डेस्क: केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद  में केंद्रीय बजट 2022 (Central Budget 2022) पेश किया। एक अहम घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "2,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क को स्वदेशी विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी कवच ​​के तहत लाया जाएगा।" 

सीतारमण ने संसद में अपना चौथा बजट पेश करते हुए कहा, "आत्मनिर्भर भारत के एक हिस्से के रूप में, 2022-23 में सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए 2,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क को स्वदेशी विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी कवच ​​के तहत लाया जाएगा।" 

वित्त मंत्री ने आगे कहा, "बेहतर ऊर्जा दक्षता और यात्री सवारी के अनुभव के साथ 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें अगले तीन वर्षों के दौरान विकसित और निर्मित की जाएंगी। 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा।" 

वित्त मंत्री ने कहा, "ऑल-मोड ऑपरेटरों के बीच डेटा एक्सचेंज को यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा, जिसे एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के लिए डिजाइन किया गया है। यह माल की कुशल आवाजाही को सक्षम करेगा, रसद लागत और समय को कम करेगा, समय-समय पर सूची प्रबंधन में सहायता करेगा और थकाऊ दस्तावेजीकरण को समाप्त करेगा।" 

वित्त मंत्री ने आगे घोषणा की कि पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के माध्यम से चार स्थानों पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्कों के कार्यान्वयन के लिए ठेके 2022-23 में दिए जाएंगे। भारतीय रेलवे छोटे किसानों और छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए नए उत्पादों और कुशल रसद सेवाओं का विकास करेगा।"  

यह भी पढ़ें: 

Budget 2022: मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य पोषण 2.0 लॉन्च, आंगनबाडि़यों को बनाया जाएगा उन्नत

 

Budget 2022: MSME को मिला 5 लाख करोड़ का बूस्‍टर डोज, ईसीएलजीएस योजना मार्च 2023 तक बढ़ी

 

Budget 2022: कोरोना में नौकरी गंवाने वालों और फ्रेशर्स के लिए केंद्र की पहल, 60 लाख नई नोकरियों का ऐलान

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें