
बिजनेस डेस्क। दीवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र सरकार बड़ी सौगात दे सकती है। सरकार को कर्मचारी और पेंशनर्स के डीए और डीआर में इजाफा करना है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सरकार दीवाली के पहले कर्मचारियों की जेब भरने का ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें- फेसबुक की SECRET BLACKLIST लीक, हिंदू संगठन सनातन संस्था सहित 10 कुख्यात संगठनों के नाम हैं शामिल
31 फीसदी हो जाएगा डीए
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। ये इजाफा जुलाई से दिसंबर की छमाही के लिए किया जाएगा। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के डीए में इजाफा होकर मूल वेतन का 31 फीसदी हो जाएगा। इसके साथ ही पेंशनर्स को भी 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई राहत दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-IRCTC का बड़ा ऑफर, सभी सुविधाओं समेत वैष्णो देवी यात्रा मात्र 5,795 रुपये में, देखें सरकार का टूरिज्म प्लान
सैलरी में इतना होगा इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों की मिनीमम बेसिक सैलरी 18,000 रु होती है। इस 18,000 की बेसिक सैलरी पर अब 28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 5040 रुपये हर महीने मिलने लगा है, जो पहले 17 फीसदी से मिलने वाले मंहगाई भत्ते से (5040-3060=1980) 1980 रुपये अधिक है।
ये भी पढ़ें-मुकेश अंबानी ने फैशन की दुनिया में बढ़ाए कदम ! रिलायंस ने मनीष मल्होत्रा की कंपनी में खरीदी बड़ी
3 फीसदी का किया जा सकता है इजाफा
बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में छमाही आधार पर दो बार बढ़ोतरी होती है। वहीं इस नियम के अनुसार डीए भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो अब 5040 रुपये से बढ़कर ये भत्ता 5580 रुपए हो जाएगा। मतलब ये कि 18 हजार की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपए का इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें- Facebook पर अब सोच-समझकर करें कमेंट, 1,259 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई, कहीं आपका नाम भी तो नहीं
पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा
इसी हिसाब से पेंशनर्स की पेंशन भी तय होगी। यदि सरकार डीए में इजाफा करती है तो इसका लाभ पेशनर्स को भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें-#GmailDown : जीमेल की सर्विस हुई डाउन ! यूजर्स के निशाने पर आया गूगल, देखें क्या है समस्या
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News