भारत का सबसे बड़े एलआईसी आईपीओ के लिए कैसे करना है आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का लंबे समय से प्रतिक्षित व भारत का सबसे बड़े पब्लिक इश्यू (Life Insurance Corporation) का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 होगा। पॉलिसीधारकों को इसमें साठ रुपये की छूट होगी जबकि रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट होगी। 

Dheerendra Gopal | / Updated: Apr 27 2022, 06:35 AM IST

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अगले महीने आएगा। यह 21,000 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा निर्गम होगा। सूत्रों के मुताबिक, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 मई को और खुदरा निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा।

आइए जानें कि एलआईसी आईपीओ के लिए कोई कैसे आवेदन कर सकता है...

इसके लिए आवेदकों को यहां जाना होगा: 
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
 

अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा

अंतिम पेशकश चाहे ₹21,000 करोड़ में 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी की बिक्री हो या ₹30,000 करोड़ में 5 फीसदी, एलआईसी का आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। वास्तव में, कम से कम ₹ 21,000 करोड़ का सार्वजनिक निर्गम आकार 2021 में पेटीएम के आईपीओ (Paytm IPO) से जुटाई गई राशि से बड़ा होगा, जो अब तक का सबसे बड़ा ₹ 18,300 करोड़ था, इसके बाद कोल इंडिया (2010) (Coal India) लगभग ₹ 15,500 करोड़ था और रिलायंस पावर (2008) (Reliance Power) ₹ 11,700 करोड़ का था।

यह भी पढ़ें:

रूस के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी-World War III का असली खतरा मंडरा रहा, यूक्रेन के साथ शांति वार्ता रहेगा जारी

ट्विटर खरीदने से एलन मस्क के फाइनेंस पर क्या प्रभाव पड़ेगा? कितना बदलेगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर...

एलन मस्क की संपत्ति के बारे में जानते हैं आप, अफ्रीका से अमेरिका आया किशोर कैसे बन गया दुनिया का सबसे अमीर

Twitter अब Elon Musk का हुआ, सोशल मीडिया कंपनी ने Tesla के सीईओ के 44 बिलियन डालर के प्रस्ताव को किया स्वीकार

Read more Articles on
Share this article
click me!