सरकारी खजाने का करोड़ों नुकसान, 50 दिन में कारोबारियों ने गंवाए कितने करोड़ रुपये?

 लॉकडाउन खुलने के बाद देश भर में कम से कम 20 फीसदी व्यापारियों को अपना व्यापार बंद करना पड़ सकता है। साथ ही लगभग 10 फीसदी व्यापारी जो इन 20 फीसदी व्यापारियों पर निर्भर हैं, के भी कारोबार ठप होने की आशंका है।

नई दिल्ली. देशभर में जारी लॉकडाउन का तगड़ा झटका खुदरा कारोबारियों यानी ट्रेडर्स को लग रहा है. खुदरा कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि बीते 50 दिन के लॉकडाउन में खुदरा व्यापारियों का करीब 7.50 लाख करोड़ रुपये का कारोबार नहीं हुआ है। इसका असर सरकारी खजाने पर भी पड़ा है। केंद्र और राज्य सरकार को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये GST राजस्व में भी नुकसान हुआ है। कोरोनावायरस महामारी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बीते 24 मार्च को देश में लॉकडाउन है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि लॉकडाउन हटाए जाने के बाद देश के व्यापार बाजारों में लगभग केवल 20 फीसदी ग्राहकों के आने की सम्भावना है क्योंकि कोरोना का डर अभी भी ग्राहकों के बीच बना हुआ है जो उन्हें बाजारों में जाने से रोकेगा।

Latest Videos

व्यापारियों के इस बेहद बड़े वित्तीय संकट के कारण यह भी उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद देश भर में कम से कम 20 फीसदी व्यापारियों को अपना व्यापार बंद करना पड़ सकता है। साथ ही लगभग 10 फीसदी व्यापारी जो इन 20 फीसदी व्यापारियों पर निर्भर हैं, के भी कारोबार ठप होने की आशंका है।

दिवाली तक कारोबार में तेजी की उम्मीद

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि कोविड -19 ने भारतीय खुदरा व्यापार को काफी नुकसान हुआ है। पूरे देश के रिटेल व्यापार प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन खुलने के बाद व्यापार कम से कम दिसंबर से पहले पूरी तरह नहीं चल पाएगा। हालांकि, खुदरा कारोबारी अगले नवरात्र से दिवाली तक होने वाले त्योहारी कारोबार में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

बदल जाएगा व्यापार का तौर तरीका

कैट ने यह भी कहा कि लॉक डाउन के बाद देश में व्यापार करने का तौर तरीका पूरी तरह से बदलेगा। इसमें पेशेवर तरीका, एडवांस और मॉर्डन रिटेल ट्रेड, सेफ्टी उपाय, इंटरनल सिक्युरिटी, डिजिटल और कॉन्टेंक्टलेस पेमेंट, नई व्यापारिक तकनीक, स्वच्छता बनाए रखना और कस्टमर फ्रेंडली कारोबार के तरीके दिखाई देंगे।

इसके अलावा, डिजिटल ई कॉमर्स के साथ खुदरा दुकानों का इंटीग्रेशन एक अन्य सेक्टर है और नियमों, रेग्युलेशन और कानूनों का कड़ाई से अनुपालन, व्यापार की अहम बातें होगी जिसके चलते भारत में पूरे खुदरा व्यापार का परिदृश्य बदलेगा।

2.5 करोड़ व्यापारियों के सामने लिक्विडिटी संकट

खंडेलवाल ने कहा कि भारत में कम से कम 2.5 करोड़ व्यापारी इस गंभीर आर्थिक तबाही का सामना लिक्विडिटी के अभाव में नहीं कर सकेंगे। उनके पास ऐसे समय में अपने व्यापार को चलाने के लिए पर्याप्त कैपिटल नहीं है क्योंकि उनकी दुकानें एक लंबे समय से बंद हैं, जिसमें कोई कारोबार न होने से आय का साधन बंद हो गया है।

एक ओर उन्हें वेतन, किराया, अन्य मासिक खर्चों का भुगतान करना पड़ रहा है और दूसरी ओर उन्हें उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल इनकम में तेज गिरावट के साथ-साथ सख्त सामाजिक दूरियों के मानदंडों के साथ ही अपने व्यापार को चलाना पड़ेगा। कम से कम आगामी 6-9 महीने तक के समय में व्यापार में सामान्य स्थिति आ पाएगी। केंद्र सरकार द्वारा रिटेल व्यापार को एक पर्याप्त आर्थिक पैकेज देना आवश्यक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025