Bank Locker Alert! सोना बैंक में है? ये 1 गलती भारी पड़ सकती है

Published : Jan 27, 2026, 07:09 PM IST

Gold in Bank Locker Safe or Risk: आपने सोचा होगा, 'सोना बैंक लॉकर में है, मतलब 100% सेफ है।' लेकिन यहीं पर ज्यादातर लोग सबसे बड़ी गलती कर देते हैं, क्योंकि रिजर्व बैंक का नियम ऐसा नहीं कहता है। एक गलती आपका सोना डूबा सकती है। जानिए RBI का नियम…

PREV
15

बैंक लॉकर में रखा सोना कितना सुरक्षित है?

RBI को नियम कहते हैं कि बैंक आपके लॉकर में रखे सोने की पूरी जिम्मेदारी नहीं लेता है। बैंक की जिम्मेदारी सिर्फ लॉकर के सालाना किराए के 100 गुना तक सीमित होती है। जैसे अगर लॉकर का किराया 2,000 रुपए सालाना है, तो बैंक की जिम्मेदारी सिर्फ 2 लाख रुपए तक ही है। आज के समय में सोने की कीमत 1.59 लाख प्रति 10 ग्राम है। यानी 2 लाख में दो तोला सोना भी नहीं आता है। ऐसे में अगर आप ज्यादा सोना बैंक लॉकर में रखे हुए हैं, तो नुकसान हो सकता है।

25

बैंक लॉकर में सोना है, तो कौन-सी गलती न करें?

बैंक लॉकर में सोना रखने के बाद सबसे बड़ी गलती उस सोने का अलग से इंश्योरेंस न कराना है। ज्यादातर लोग मान लेते हैं कि 'बैंक में है तो इंश्योरेंस अपने आप होगा।' जो पूरी तरह गलत है। RBI साफ कहता है बैंक को पता ही नहीं होता कि लॉकर में क्या रखा है, इसलिए बैंक सोने का इंश्योरेंस नहीं करता है। बैंक आपको कोई इंश्योरेंस पॉलिसी बेच भी नहीं सकता है।

35

लॉकर में सोना होने पर कब बैंक जिम्मेदार नहीं होता?

बाढ़, भूकंप, आग (प्राकृतिक आपदा), बिजली गिरना या ग्राहक की लापरवाही या फिर एक्ट ऑफ गॉड जैसी घटनाओं में अगर बैंक लॉकर में रखे सोने को कुछ होता है, तो बैंक उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। बैंक आपको एक रुपया भी नहीं चुकाएगा। मतलब इन घटनाओं में पूरा नुकसान आपका ही होगा।

45

सोने को सुरक्षित कैसे रखें?

1. गोल्ड ज्वैलरी इंश्योरेंस जरूर लें। जनरल इंश्योरेंस कंपनियां देती हैं, जिसमें चोरी, आग, बाढ़ सब कवर आता है। लॉकर में रखा सोना भी कवर होता है।

2. होम इंश्योरेंस प्लस ज्वैलरी एड-ऑन। इसमें सोना घर में हो या बैंक लॉकर में, शादी में पहना हो तब भी कवर होता है। ये सबसे ज्यादा सुरक्षित तरीका होता है।

55

क्या बैंक लॉकर से बेहतर कोई विकल्प है?

गोल्ड ओवरड्रॉफ्ट (Gold OD) बेहतर विकल्प माना जाता है। सोना बैंक के पास गिरवी रहता है, तो बैंक की 100% जिम्मेदारी होती है। जितना पैसा निकालो, उतने पर ही ब्याज मिलता है, लेकिन ध्यान रखें रोज पहनने वाले गहनों के लिए सही नहीं है। ये इमरजेंसी फंड के लिए बेहतर होता है।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories